Top News

आखिर भोपाल क्यों बन गया है बॉलीवुड का पसंदीदा शहर बता रहे हैं टीवी इंडस्ट्री के प्रोडक्शन हेड निखिल मिश्रा

पिछले 15 सालों में भोपाल कई बड़े फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों की पहली पंसद बना हुआ है। बात हाल ही के दिनों की करें तो हालात यह हैं कि राजधानी में हर दिन किसी न किसी सीरियल, वेब सीरीज या मूवी की शूटिंग चलती रहती है। बाबूओं का शहर माना जाने वाला भोपाल अचानक से मायानगरी की तर्ज पर चल पढ़ है। इन्हीं बातों को जानने के लिए हमने टेलीविजन इंडस्ट्री के प्रोडक्शन हेड निखिल मिश्रा से विशेष बातचीत की। 

बॉलीवुड और टेलीविजन पर अपनी अच्छी पकड़ रखने वाले निखिल ने हमें बताया कि आखिर वो क्या कारण हैं…? जो भोपाल को निर्माता-निर्देशकों का पसंदीदा शहर बना रहा है। भोपाल में एक क्राइम सीरियल का शूट कर रहे निखिल ने StackUmbrella को देर रात दिए विशेष साक्षात्कार में भोपाल की खासियतें बताईं जो इसे पूरे देश से अलग बनाती हैं। 

हर परिस्थिति में सहयोग करते हैं भोपाल के लोग : 

निखिल की मानें तो भोपाल के लोग हर परिस्थिति में बहुत सहयोग करते हैं। साथ ही यहां के लोग शूटिंग फ्रेंडली भी हैं। शूट के दौरान यहां किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। कितनी भी भीड़ क्यों न हो, एक बार बोलने पर ही लोग शूटिंग की जगह को खाली कर देते हैं। इस कारण हमें शूट के दौरान ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। इस हिसाब से मुझे लगता है कि यदि हम लोग मुंबई में शूट नहीं कर रहे हों, तो भोपाल ही ऐसा नाम है। जो आजकल हर डायरेक्टर की जुबान पर चढ़ा हुआ है। 

भोपाल में मौजूद हैं बेहतरीन एक्टर्स : 
यहां का थिएटर कल्चर बहुत रिच है। यहां बहुत सारे थिएटर ग्रुप्स हैं, जिनमें बहुत अच्छे-अच्छे थिएटर कलाकार काम करते रहते हैं। यही कारण है कि हमें यहां के लोकल कलाकारों को ही तवज्जो दे रहे हैं। पिछले कुछ सालों में भोपाल ने बॉलीवुड को बहुत अच्छे कलाकार दिए हैं और यह सिलसिला लगातार बना हुआ है। थिएटर से जुड़ा हुआ शहर होने के कारण यहां के कलाकार बहुत अच्छी एक्टिंग करते हैं। एक कारण यह भी है कि निर्देशकों को यहां बहुत से नए चेहरे मिल जाते हैं, जिसके कारण हर निर्देशक भोपाल में शूट करना चाहता है। 

शूट करने का मजा बढ़ाती हैं नेचुरल लोकेशन्स : 

भोपाल में नेचुरल लोकेशन्स मौजूद हैं। इसे अगर मुंबई से कंपेयर करें तो मुंबई में सारी लोकेशन्स बनाई हुई हैं। हमें जिस तरह का सेट चाहिए। हर तरह का सेट मुंबई में मौजूद है, लेकिन भोपाल के साथ ऐसा नहीं है। यहां सारी लोकेशन्स नेचुरल हैं। हमें जिस तरह की लोकेशन चाहिए। ईश्वर ने यहां वो खुद बनाई हुई है। नेचुरल लोकेशन पर शूट करने में हमें ज्यादा मजा आता है। एक कारण यह भी है जिसके कारण डायरेक्टर यहां शूट करना चाह रहे हैं। 

ऐतिहासिक इमारतें आज भी हैं मौजूद: 

निखिल की मानें तो ऐतिहासिक इमारतों के कारण भी भोपाल बॉलीवुड का पसंदीदा शहर बना हुआ है। भोपाल में ताजुल मसाजिद, इकबाल मैदान, बेनजीर मैदान, ताजमहल, सदर मंजिल जैसी कई ऐतिहासिक इमारते हैं। भोपाल के पास में भी कुछ ऐसी इमारते हैं, जो आज भी 100 साल पहले जैसी स्थिति में खड़ी हुई हैं।  यहां शूटिंग करने में बहुत अच्छा लगता है। इस कारण भी भोपाल में शूटिंग करना सबके लिए फायदे का साैदा है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp