Top News

Madhya Pradesh New CM: मोहन यादव होंगे मध्‍य प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

Madhya Pradesh New CM

Madhya Pradesh New CM: मध्य प्रदेश में भाजपा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया। पार्टी ने मोहन यादव को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया है। दक्ष‍िण सीट से मोहन यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया था। मोहन यादव को जहां 95699 वोट मिले थे तो वहीं चेतन प्रेमनारायण यादव को 82758 वोट मिले थे।

उज्जैन दक्ष‍िण सीट से विधायक हैं मोहन यादव(Madhya Pradesh New CM)

उज्जैन दक्ष‍िण सीट से मोहन यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्‍मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया था। मोहन यादव को जहां 95699 वोट मिले थे तो वहीं चेतन प्रेमनारायण यादव को 82758 वोट मिले थे। मालूम हो कि मोहन यादव आरएसएस के बेहद करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं। वह साल 2013 में पहली बार विधायक बने थे।

दो डिप्‍टी सीएम बनाने का भी फैसला

विधायक दल की बैठक में पार्टी ने राज्य में दो डिप्‍टी सीएम बनाने का भी फैसला किया है। जगदीश देवड़ा(Madhya Pradesh New CM) और राजेश शुक्‍ल डिप्‍टी सीएम होंगे। वहीं, पार्टी ने नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का स्पीकर बनाने का फैसला किया है।

नाम का ऐलान करने से पहले फोटो सेशन

भाजपा के भोपाल स्थित केंद्रीय कार्यालय पर विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों ने फोटो सेशन भी कराया. यहां प्रदेश के तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्रटर, भाजपा सांसद के लक्ष्मण ओर पार्टी नेता आशा लाकड़ा के साथ शिवराज सिंंह चौहान, वीडी शर्मा नरेंद्र सिंंह तोमर, प्रह्लाद पटेल समेत सभी नव निर्वाचित विधायक मौजूद रहे.

भाजपा ने 230 में से 163 सीटों पर दर्ज की थी जीत

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 230 में से 163 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था. इसके बाद से ही यहां सीएम फेस को लेकर बहस(Madhya Pradesh New CM) शुरू हो गई थी. यहां शिवराज सिंह चौहान के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय के नाम भी सीएम पद की रेस को लेकर चर्चा में रहे.

Also Read: AiPin: स्मार्टफोन को नयी चुनौती, जो बदल सकती है सब कुछ

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp