Top News

वीडियो: कांग्रेस MLA की रेप एन्जॉय करने की टिप्‍पणी को लेकर सोशल मीडिया मचा बवाल, मिल रही ऐसी प्रतिक्रिया

रेप रोका न जा सके तो लेटकर उसका आनंद लेना चाहिए, अपने इसी बयान को लेकर कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रमेश कुमार की चारों तरफ आलोचना हो रही है ना सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि राजनीति से भी कई लोग कांग्रेस MLA  के इस बयान पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।

जानिए क्‍या है पूरा मामला  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के आर रमेश कुमार और कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी बेलगावी में चल रही राज्य विधानसभा सत्र में एक टिप्‍पणी की उन्‍होनें चलते सदन में एक कहावत बोलने हुए काह कि “एक कहावत है … जब बलात्कार को रोका ना सके, तो लेटकर उसका आनंद लेना चाहिए। ठीक यही स्थिति है जिसमें आप हैं।” जवाब में सारे कांग्रेसी इस बात पर हंस पड़े। सदन में इस बात को बहुत ही मामूली बात समक्षकर टाल दिया गया। लेकिन जब इस घटना का वीडिया वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर इस बात से बवाल मच गया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निलंबित करने की मांग  

‘रेप रोका न जा सके तो लेटकर उसका आनंद लेना चाहिए’ बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रमेश कुमार की आलोचना की है। उन्होंने कहा, कि “महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करने और ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ जैसा नारा देने से पहले कांग्रेस को अपने इस नेता को पार्टी से निलंबित करना चाहिए।”

अभिनेत्री ने जया बच्‍चन ने बताया शर्मनाक

अभिनेत्री व सपा सांसद जया बच्चन ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रमेश कुमार के ‘रेप रोका न जा सके तो लेटकर उसका आनंद लेना चाहिए’ बयान पर कहा है, “यह शर्मनाक हरकत है।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस को उन पर बेहद सख्त कार्रवाई कर उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि…सदन में बोलने की बात तो छोड़ो, कोई ऐसा सोच भी न सके।”

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया:

रमेश कुमार ने मांगी माफी

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने उनके द्वारा विधानसभा में दिए गए ‘रेप रोका न जा सके तो लेटकर उसका आनंद लेना चाहिए’ बयान पर माफी मांग ली है। कुमार ने कहा, कि “मेरी मंशा रेप को मामूली अपराध के तौर पर पेश करने की नहीं थी, यह मैंने बिना सोचे समझे बोला था। आगे से सोच समझकर बोलूंगा।”

यह भी जरूर पढें: Justice For Karthika: जानिए कौन है कार्तिका जिसे न्‍याय दिलाने के लिए पूरा सोशल मीडिया एक हो गया।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp