HomeTop Newsइस दिन से शुरू हो जाएंगे शुभ कार्य, जानिए कब खत्म हो...

इस दिन से शुरू हो जाएंगे शुभ कार्य, जानिए कब खत्म हो रहा खरमास

When is kharmas ending: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने के लिए मुहूर्त देखा जाता है। शादी-विवाह, मुडंन समेत सभी प्रकार के मांगलिक और धार्मिक कार्यों बिन मुहूर्त के नहीं किए जाते हैं। 15 मार्च से kharmas का महीना चल रहा है, जिसे हिंदू धर्म में अशुभ माना गया है। इसलिए इस महीने किसी भी प्रकार के शुभ व मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई है। सूर्य के मेष राशि में गोचर करने के साथ खरमास खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही मांगलिक कार्यों पर लगी रोक खत्म हो जाएगी।

क्या है मान्यता

बता दें कि वर्ष में 2 बार लगता है। हर सौर वर्ष में एक सौर खरमास कहलाता है। अधिकमास अलग होता है और kharmas अलग। खरमास में सूर्य की गति धीमी पड़ जाती है और हवाओं में ठंडक भी रहती है। kharmas के लगते ही विवाह आदि सभी तरह के मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं।

kharmas
credit: google

kharmas समाप्ति

हिंदू पंचांग के अनुसार 15 मार्च को सुबह 06 बजकर 34 मिनट से सूर्य के मीन राशि में गोचर करते ही kharmas शुरू हुआ है, जिसका समापन 14 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 59 मिनट पर सूर्य के मेष राशि में गोचर करते ही जाएगी। इसके बाद से सभी प्रकार के शुभ कार्य जैसे शादी-विवाह, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, गृह प्रवेश, सगाई, नया कारोबार शुरू करने जैसे सभी कार्य शुरू हो जाएंगे।

मीन संक्रांति से कनेक्शन

जब सूर्य, बृहस्पति की राशि धनु राशि या मीन राशि में प्रवेश करते हैं तब से ही kharmas आरंभ होता है। माना जाता है कि इस दौरान सूर्य की गति मंद पड़ जाती है। पंचाग के अनुसार यह समय सौर पौष मास का होता है जिसे खरमास कहा जाता है। kharmas को मलमास भी कहा जाता है। खरमास में खर का अर्थ ‘दुष्ट’ होता है और मास का अर्थ महीना होता है। मान्यता है कि इस माह में मृत्यु आने पर व्यक्ति नरक जाता है।

kharmas
credit: google

अप्रैल 2023 में विवाह मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार अप्रैल महीने में शादी-विवाह की कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

मई 2023 में विवाह मुहूर्त

मई महीने में विवाह का शुभ मुहूर्त 2 ,3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई को है। यानी कुल मिलाकर मई महीने में विवाह करने के 17 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में kharmas खत्म होने के बाद शादी की पहली शहनाई 2 मई से बजनी शुरू होगी।

जून 2023 में विवाह मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। यानी जून महीने में कुल 11 शुभ मुहूर्त वाले दिन हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि Stackumbrella.In किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular