Top News

Russian Ukraine War: रूस ने यूक्रने पर किया Vacuum Bomb से हमला, जानिए कितना खतरनाम है वैक्‍यूम बम।

Russian Ukraine War: रूस और यूक्रेन में छिड़े युद्ध के बीच अमेरिका की कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध के दौरान वैक्‍यूम बम (Vacuum Bomb) का उपयोग किया है। इतना ही नहीं अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत ने सोमवार को रूस पर यूक्रेन के लोगों पर क्लस्टर बमों और वैक्यूम बमों से हमला करने का आरोप लगाया, जिसकी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने निंदा की है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वॉच दोनों ने कहा कि रूसी सेना ने प्रतिबंधित क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल किया है, जो कि युध्‍द के नियमों का उल्‍लघंन है। क्‍या होता है वैक्‍यूम बम (Vacuum Bomb) और क्‍यों इसका विरोध किया जा रहा है आइए विस्‍तार से जानते हैं।

वैक्यूम बम (Vacuum Bomb) क्या है?

वैक्‍यूम एक ऐसा बम है जिससे जब धमाका किया जाता है, तो यह बम आस पास की ऑक्‍सीजन को खत्‍म कर देता है और बड़ा धमाका करता है. ऐसे धमाकों के कारण इसमें से अल्‍ट्रासोनिक शॉकवेव निकलती है और गंभीर तबाही का कारण बनती हैं।

रूस ने के पास कई सारे वैक्यूम बम है, और उसने ऐसा इसलिए किया क्‍योंकि वह दुनिया को बता सके कि वो किस हद पावरफुल है और कभी भी कोई भी देश रूस पर हमला करने से पहले कई बार सोचे।

वैसे वैक्‍यूम बम को Thermobaric weapons  के नाम से भी जाना जाता है ये दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक हैं. इनके अंदर एक्‍सप्‍लोसिव फ्यूल होते हैं जो कई लोगों को एक साथ मारने की झमता रखते हैं।

 Also Read: बड़ी खबर: रूस को रोकने के लिए यूक्रेन के आम आदमी उतरेंगे मैदान में, यहां देखें जंग जुड़ी 5 बड़ी बातें

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp