Top News

बड़ी खबर: रूस को रोकने के लिए यूक्रेन के आम आदमी उतरेंगे मैदान में, यहां देखें जंग जुड़ी 5 बड़ी बातें

Ruusia द्वारा हमला किये जाने के बाद यूक्रेन ने सरेंडर करने से इंकार कर दिया है लेकिन रूस की सेना के सामने यूक्रेन की सेना काफी कमजोर पड़ सकती है इसलिए यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपने देश के आम लोगों को भी मैदान-ए-जंग में तैनात करने (General Mobilization) का आदेश दे दिया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने यह फैसला किया।

यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसा रूस

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल हो गई है। ज़ेलेंस्की ने लोगों से सतर्क रहने और कर्फ्यू नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। इसके अलावा यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने यह दावा किया है कि यू्क्रेन की सेना ने करीब 800 रूसी सैनिकों को मार गिराया है। जिसमें “रूस के 30 टैंक, 7 एयरक्राफ्ट व 6 हेलीकॉप्टर भी नष्ट किए गए हैं।”

यूक्रेन पर कब्जे की जंग निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है खबरों के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युवाओं को हथियार उठाने की अपील की है। क्‍योंकि यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूसी सैनिकों नें पिछले 24 घंटों में कीव में 33 जगहों पर बम धमाके किए हैं। वहीं रूस का दावा है कि, उसने यूक्रेन के 118 सैन्य ठिकानों उड़ा दिया है।

Russia-Ukraine War Videos: दोनों देशों से अब तक 100 से अधिक लोगमारे जाने की खबर, यहां देखें जंग के कुछ वीडियो:

कीव में फसे हैं 500 भारतीय

युद्ध के बीच यूक्रेन के कीव मेंं करीब 500 भारतीय छात्र एक शैक्षणिक संस्थान के बेसमेंट में छिपे हैं। वहां से आए कुछ वीडियो में यह देखा गया कि “नहीं पता कि यह बेसमेंट हमारे बचने के लिए पर्याप्त है या नहीं। हम भारत सरकार से हमें निकालने का प्रयास करने का अनुरोध करते हैं।”

रूस जल्‍द ही कर सकता है कब्‍जा

यूक्रेन के कीव पर कब्जा करने पर रूस को ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगेगा क्‍योंकि रूस ने कई तरफ से कीव पर अटैक कर दिया है। इस बीच अमेरिकी की खुफिया एजेंसियों ने बड़ा दावा किया है कि  रूस के 10 हजार से ज्यादा पैराट्रूपर्स कीव में दाखिल होने की तैयारी कर रहे हैं। ये पैराट्रूपर्स यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को अगवा करेगें और जेलेंस्की को शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करेंगे।

यह भी जरूर पढें: Ukraine Vs Russia: यूक्रेन और रूस के साथ खड़े हैं कौन कौन से देश, यहां देखें लिस्‍ट –

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp