Top News

ये 5 कारण बताते हैं कि क्‍यों पोर्नोग्राफी है आपके लिए खतरनाक

वर्तमान में सिर्फ स्‍मोकिंग एडिक्‍शन और एल्‍कोहल एडिक्‍शन ही समस्‍या नहीं है जिससे लोग ग्रसित हैं बल्कि पोर्न एडिक्‍शन भी एक खतरनाक लत बनके सामने आयी है जिससे दुनिया का लगभग हर दूसरा नौजवान ग्रसित है।

मेडिकल साइंस की माने तो पोर्न देखना आपको शरीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचाता साथ ही इस पर अभी कोई शोध नहीं हुए है जो ये साबित कर सके कि पोर्न देखना आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है लेकिन इस लत से परेशान होकर दुनिया के कई हिस्‍सों से लोग अपनी परेशानियां लेकर सामने आए हैं साथ ही पोर्न एडिक्‍शन और हस्‍थमैथुन के साइड इफेक्‍ट्स के बारे में भी कई लोगों ने खुलकर अपनी बात दुनिया के सामने रखी हैं।

वहीं दूसरी तरफ तेजी से बढ़ती टैक्‍नोलॉजी के कारण आज लगभग टीनऐजर्स (18 वर्ष से कम उम्र के बच्‍चे) के पास स्‍मार्टफोन हैं जिसमें वह असानी से पोर्नोग्राफी देख सकते हैं और इसके आदि बन सकते हैं।  

यहां हम बात करने जा रहे हैं उन नुकसान के बारे में जो पोर्न देखने और हस्‍थमै‍थुन करने से लोगों में देखें गए हैं।

पोर्न एडिक्‍शन के साइड इफेक्‍ट्स disadvantages of watching porn 

1. मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खतरनाक है पोर्न

ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थों की तरह, पोर्न देखना भी मस्तिष्क में डोपामाइन जैसे रसायन उत्‍पन्‍न करती है जिससे आप अच्‍छा महसूस करते हैं लेकिन समय के साथ यह डोपामाइन आपको आदी बनाता जाता है जिसका परिणाम यह होता है कि समय के साथ आप अधिक से अधिक समय पोर्न देखने में बिताने लगते हैं। इसका मानिसक स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत गंभार असर पड़ता है।

अधिक पोर्न देखना आपकी फोकस करने की क्षमता को कम करता है जिससे आप चिड़ चिडा महसूस करते हैं और कोई भी काम करने पर ध्‍यान केंद्रित नहीं कर पाते।

2. सेक्‍सुअल स्‍वास्‍थ्‍य को कर सकती है बर्बाद

जरूरत से ज्‍यादा पोर्न देखना और हस्‍थमैथुन करना आपके सेक्‍सुअल स्‍वास्‍थ्‍य को बर्बाद करता है, आजकल के अधिकतर युवाओं में पीडीपी यानि पोर्न इरेक्‍टाइल डिस्‍फंग्‍सन नाम की बीमारी निकलकर सामने आयी है जो एक प्रकार की नंपुसकता है। जरूरत से ज्‍यादा पोर्न देखना आपके सेक्‍सुअल स्‍वास्‍थ्‍य पर असर डालती है और आपको वास्तिविक सेक्‍स से बहुत दूर कर देती है।

3. रिश्‍तों को करती है खराब

कई मामलों में देखा गया है कि जरूरत से ज्‍यादा पोर्न देखना लोगों के पारिवारिक रिशतों को प्रभावति करती है क्‍योंकि पोर्न का लत आपके अंदर सेक्‍स की भूख बढ़ाती है और असल जिंदगी में रिश्‍ते सिर्फ सेक्‍स की बदौलत नहीं चलते। यही कारण है पोर्न एडिक्‍शन कई रिश्‍तों में ददारों की वजह बनकार सामने आयी है।

4. महिलाओं पर अत्‍याचार के मामलें में बढ़ोतरी

सेक्‍स ट्राफिकिंग या महिलाओं पर अत्‍याचार सबसे बड़ा क्राइम है जो सिर्फ कुछ लोगों के ज्‍यादा पोर्न देखने से बड़ रहा है कई पोर्न स्‍टार्स, पोर्न इंडस्‍ट्री छोडने के बाद इस सच का खुलासा कर चुकी हैं कि पोर्न देखना कैसे कुछ महिलाओं के लिए अभिशाप बनकर सामने आया है। रोजाना कई यूसर्ज पोर्न देखना पसंद करते है जिससे महिलाओं को पोर्न फिल्‍मों में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा पोर्न बनायी जाएं और उनके पैसे कमाए जाएं।

5. पोर्न देखना आत्‍मग्‍लानि (गिल्‍ट) की भावना को बढ़ाता है।  

अगर आप सोचते हैं, “लोग पोर्न आनंद के लिए देखते हैं?” तो ऐसा नहीं कई मामलों में लोग पोर्न देखने के बाद ये महसूस करते हैं कि वे कुछ गलत कर रहे हैं बावजूद इसके फिर से पोर्न देखना लोगों के आत्‍मविश्‍वास को प्रभावित करता है। वे हारा हुआ महसूस करते हैं जिसका असर उनके काम पर पड़ता है।

यह भी जरूर पढ़ें- पोर्न एडिक्‍शन: भारत में सबसे ज्‍यादा युवाओं को हैं पोर्न देखने की लत, जानिए क्‍या हैं नुकसान-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp