WB Train Accident: पश्चिम बंगाल से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सुबह लगभग 9 बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Kanchenjunga Express Train) में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में 5 हादसे में पैसेंजर ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। एक-दूसरे पर चढ़ गए। इनमें से एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
#WATCH पश्चिम बंगाल | दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में आज एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई, बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/tVtwZoW20l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
यह ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी। हादसा पश्चिम बंगाल के रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन(WB Train Accident) के बीच हुआ है। बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजा जा रहा है।
रेलवे, NDRF और SDRF रेस्क्यू में जुटे(WB Train Accident)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान(WB Train Accident) युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ रेस्क्यू में जुटे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने किया ट्वीट
Shocked to learn, just now, about a tragic train accident, in Phansidewa area of Darjeeling district. While details are awaited, Kanchenjunga Express has reportedly been hit by a goods train. DM, SP, doctors, ambulances and disaster teams have been rushed to the site for rescue,…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 17, 2024
इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा से एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली. स्तब्ध हूं. हालांकि पूरी जानकारी का इंतजार है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव दल और मेडिकल सहायता के लिए एक टीम घटनास्थल पर भेजा गया है.डीएम और एसपी को भी मौके पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी है.
हादसे की जांच कराई जाएगी
sad news…more details are awaited… pic.twitter.com/bNq4E6fztK
— Manraj Meena (@ManrajM7) June 17, 2024
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8.45 बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस के रंगापानी इलाके में पहुंचते(WB Train Accident) ही पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. वहीं दुर्घटना के सम्बन्ध में रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी. मालगाड़ी ट्रेन के ड्राइवर से भी पूछताछ की जाएगी.
Also Read: निर्मला सीतारमण जुलाई के अंत में बजट पेश कर सकती हैं, मुख्य लक्ष्य क्या होंगे?