Health

Care of Kidney: किडनी को रखना है स्वस्थ्य तो करें ये 5 उपाय, हल्के में ना लें नहीं तो होंगे गंभीर परिणाम!!

Care of Kidney

Care of Kidney: वर्तमान की भागदौड़ भरी लाइफ की वजह से कई लोगों को किडनी की परेशानी से जूझना पड़ता है। इसकी वजह से लोगों को कई और बीमारियां भी अपनी चपेट में ले रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि किडनी में दिक्कत होने की वजह के पीछे आपकी रोजाना की खराब दिनचर्या है।

ऐसे में यदि आप भी अपनी किडनी को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आपको कुछ अहम बातों का खयाल जरूर रखना चाहिए। चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप किन तरीकों से किडनी की परेशानी से निजात पा सकते हैं और खुद को भी स्वस्थ्य रख सकते हैं। (Care of Kidney)

इन तरीके से किडनी का रखें खयाल

दवाई खाने से बचें (Care of Kidney)

अधिकतर लोगों की हैबिट होती है कि वे बात-बात पर दवा खाने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका आपकी किडनी पर कितना बुरा असर होता है। (Care of Kidney)

Care of Kidney

credit: google

कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई नहीं खाना चाहिए, क्योंकि यह आपकी किडनी पर खराब असर छोड़ती है। (Care of Kidney)

हेल्दी चीजें खाने से फायदा

किडनी को सेहतमंद रखने के लिए आपको सही भोजन लेना जरूरी है। इससे आपको ब्लड प्रेशर, मोटापा और डायबिटीज जैसी परेशानी हो सकती है। डाइट में अनाज, फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए।

Care of Kidney

credit: google

तले हुए पदार्थों से बचना चाहिए। ऐसी चीजों का सेवन नहीं करें, जिससे आपको नुकसान पहुंचे खासकर बाजार के जंक फूड।  (Care of Kidney)

पानी से होगी समस्या दूर

पानी पीना हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है। इससे हमें ना केवल पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है, बल्कि किडनी भी हेल्दी रहती है।

Care of Kidney

credit: google

पानी पीने से किडनी में उपस्थित टॉक्सिंस बाहर हो जाते हैं। इससे आपको पथरी या किडनी इंफेक्शन की परेशानी से निजात मिलती है।

नशे से रहें दूर

स्मोकिंग किडनी खराब हो जाती है। वहीं अल्कोहल का सेवनकरने से किडनी सही तरीके से काम नहीं कर पाती है। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि किडनी की परेशानी ना हो तो आप स्मोकिंग और अल्कोहल से तुरंत दूरी बना लें।यह आपके सेहत के लिए बहुत खराब होती है।  (Care of Kidney)

योग या एक्सरसाइज करें

Care of Kidney

credit: google

किडनी को अच्छा रखने के लिए करीब 30 मिनट तक रोज व्यायाम करना चाहिए। इससे डायबिटीज और दिल की बीमारी की शिकायत भी नहीं होती है। एक्सरसाइज तो हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने में काफी मददगार होती है।

Also Read: Kia EV9: 3 Lesser Known Fact About The Car

नोट- यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Stackumbrella इसकी पुष्टि नहीं करता है।  (Care of Kidney)

Also Read: Silicon Valley Bank: शुरूआत से लेकर आखिरी तक पतन की पूरी कहानी, जानें कैसे डूबा सिलीकॉन वैली?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp