Lifestyle

Saree मे दिखना है अच्छा तो इन टिप्स एण्ड ट्रिक्स को फोलो करें,जो आपकी खूबसूरती ​पर

Saree

वक्त बदल चुका है पर आज भी Saree को लेकर हमारी दिलचस्पी बिल्कुल नही बदली।

साड़ी एक ऐसा भारतीय पहनावा है, जिसे पहन कर हर लड़की खूबसूरत दिखती है। साड़ी पहन कर आप बोल्ड भी दिख सकती हैं और ब्यूटीफुल भी।

हर व्यक्ति को अपने शरीर के हिसाब से ही साड़ी का चयन करना चाहिए। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर किस तरह से साड़ी पहनकर आप लग सकती है प्यारी, साड़ी पहनते समय कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है ताकि आप उसमें कंफर्टेबल भी रहें और खूबसूरत भी दिखें।

अपने रंग के अनुसार करे Saree के रंग का चयन

Saree

Credit: google

हमे हमेशा अपने रंग के हिसाब से ही साड़ी खरीदनी चाहिए। ऐसा देखा जाता है कि गोरी रंग की महिलाओं पर साड़ी के गाढ़े रंग अधिक खिलते हैं जबकि दबे रंग की महिलाओं पर हल्के रंग की साड़ियां ज्यादा अच्छी लगती है।

Saree का पल्लू लेते समय रखे ध्यान

Saree

Credit: google

Saree का पल्लू लेते समय पर एक बात ध्यान देने वाली है कि आपने प्लीट्स अच्छे से बनाई है या नहीं। अक्सर हमने देखा है कि साधे पल्लू के मुकाबले उल्टा पल्लू ज्यादा अच्छा लगता है।

अगर आप साधे पल्लू की साड़ी पहन रही है तो आपको ऐसी साड़ी को चुनना चाहिए जिसकी बॉर्डर हेवी हो। साथ ही अगर आप ना ज्यादा मोटी है और ना ही पतली तो फिर आप ओपन पल्लू भी ट्राइ कर सकते है।

अपनी लंबाई के हिसाब से Saree खरीदें

Saree

Credit: google

साड़ी लेते समय अपनी लंबाई का ध्यान जरूर रखें। दरअसल, बड़े प्रिंट वाली और चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियों से लंबाई कम लगती है। अगर आपकी लंबाई ज्यादा है और आप इन्हें पहनेंगी तो आपका कद नॉर्मल लगेगा। वहीं अगर छोटे कद की महिलाएं बिना बॉर्डर या पतले बॉर्डर की साड़ियां ही पहनें जिससे तो उनका कद और भी ज्यादा कम नजर आता है।

Also Read: गर्मियों के इन दिनों में पेट की गर्मी से परेशान लोग ढूंढ रहे निजात,जानिए किन Drinks का उपयोग कर आप ले सकते है ठंडी सांसे

Saree के साथ अन्य चीजों पर भी दे ध्यान

Saree

Credit: google

हमे Saree के उसकी मैचिंग की ज्वेलरी और मेकअप का भी ध्यान देना चाहिए जो हमारे लूक को और भी अच्छा दिखाने मे हेल्प करता है।

कम हाइट वाली महिलाओं को साड़ी के साथ कम—से—कम ज्वेलरी का इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहें तो लंबी ईयरिंग्स को पहन सकती है।

मैचिंग की चूड़ियां भी पहनना भूले साथ ही अगर आप चाहें तो कलरफुल बिंदी भी लगा सकती है।

आप आपनी हाइट के अनुसार हील्स भी पहन सकती है।

Also Read: 5 Major Lifestyle Changes to Lower Your Cholesterol Level

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp