Top News

Pink Force: अब कॉल करते ही 5 मिनट में पहुंचेगी महिला पुलिस, जानिए क्‍या है गोवा की पिंक फोर्स की खासियत

गोवा में महिलाओं और बच्‍चों के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार 17 दिसंबर को गोवा पुलिस की एक नई ब्रांच पिंक फोर्स (Pink Force) का उद्घाटन किया।

सीएम सावंत के मुताबिक, गोवा पुलिस की महिला अधिकारियों का एक दस्ता जिसे Pink Force नाम दिया गया है वह न केवल महिलाओं को बल्कि बच्चों और पर्यटकों को भी सुरक्षा प्रदान करेगी।

 सीएम सावंत ने घोषणा करते हुए बताया कि पिंक फोर्स यौन उत्पीड़न और अन्य संवेदनशील मुद्दों से संबंधित अपराध से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित महिला बलों को शुरू में 11 प्रमुख पुलिस थानों में तैनात किया जाएगा। “उन 11 पुलिस स्टेशनों में राज्य के सभी तटीय क्षेत्र शामिल है जहां महिलाओं पर अपराध के अधिक मामले दर्ज किए गए हैं,” इसके अलावा सीएम ने कहा कि गोवा पुलिस पिंक फोर्स बहुत जल्द पूरे राज्य में तैनात होगी।

क्‍या है पिंक फोर्स (Pink Force) की खासियत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अनुसार कोई भी पीडि़त महिला 1091100101 नंबर पर फोन करने पिंक फोर्स को सिर्फ 5 मिनट में बुला सकती है। पिंक फोर्स को घटना स्‍थल पर जल्‍द पहुंचने के लिए स्‍पेशल ट्रैंनिंग दी गई है।

इसके अलावा पिंक फोर्स 24×7 बच्चों, महिलाओं और पर्यटकों के खिलाफ होने वाले अपराधों से निपटने का काम करेगी। अच्‍छी बात यह है कि इस फोर्स में काम करने वाली सभी महिलाएं हैं ताकि पीडि़त महिलाएं उनके साथ सुरक्षित महसूस कर पाएं।

यह भी जरूर पढें –  अलर्ट: ओमिक्रोन के आंकडे 100 के पार, अब इन 11 राज्‍यों में फैल चुका है कोरोना का नया वैरिएंट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp