Uncategorized

Vivo V27 5G की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V27

Vivo V27 5G: विवो ने Vivo V27 Pro और Vivo V27 भारत में लॉन्च किए हैं। विवो वी27 5G को फ्लिपकार्ट के अलावा विवो के ऑनलाइन स्टोर से आज से प्री-बुक किया जा सकता है। Vivo V27 के साथ 3D कर्व्ड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन ग्लास का बैक पैनल रंग बदलने वाला है।

vivo v27

credit: google

Vivo V27 की कीमत

विवो V27 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। फोन को मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। कई सारे बैंक ऑफर के तहत 3,000 रुपये की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Sony WH-CH720N headphones launched in India: Know Price, Spec

Vivo V27 की स्पेसिफिकेशन

विवो V27 में एंड्रॉयड 13 आधारित FunTouch OS 13 है। इसके अलावा फोन में 6।78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Vivo V27 में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। Vivo V27 में Dimensity 7200 5G प्रोसेसर दिया गया है।

जानिए Vivo V27 की फीचर्स:

     लॉन्चिंग          16-मार्च-2023
      कीमत         36,999 रुपये
      डिस्प्ले    6।78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले
  कैमरा प्राइमरी    50 मेगापिक्सल का Sony IMX766V सेंसर
     क्षमता    12 GB की LPDDR5 रैम और 256 GB की स्टोरेज
       बैटरी           4600mAh
     कलर      मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक

 

vivo v27

credit: google

विवो वी27 का कैमरा

फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766V सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A54 5G, A34 5G स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स

विवो वी27 की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.3, GPS, Beidu, Glonass, Galileo, Navic और एक USB Type-C पोर्ट है। फोन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। विवो V27 में 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp