Uncategorized

लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A54 5G, A34 5G स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स

a34.jpeg

Samsung Galaxy A54 5G/Galaxy A34 5G: गुरुवार को सैमसंग ने Galaxi A सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Galaxi A54 5G और Galaxi A34 5G को भारत में लॉन्च किया।

Galaxy A34 5G

credit: google

देखिए Samsung Galaxy A34 5G की फीचर्स:

     लॉन्चिंग       28-मार्च-2023
      कीमत      30,999 रुपये
      डिस्प्ले IP67 रेटिंग के साथ स्पिल और स्प्लैश  डिस्प्ले
  कैमरा प्राइमरी 48 एमपी OIS लेंस
   प्रोटेक्शन डिस्प्ले कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास 5
       बैटरी          5000mAh
     कलर     लाइम, ग्रेफाइट और सिल्वर

 

ऑनलाइन/ऑफलाइन स्टोर्स पर 28 मार्च से उपलब्ध

Galaxi A54 5G की शुरूआती कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। ये तीन लाइम, ग्रेफाइट और वायलेट रंग में उपलब्ध है। वहीं, Galaxi A34 5G की शुरूआती कीमत 30,999 रुपये और ये लाइम, ग्रेफाइट और सिल्वर रंग विकल्पों में आपको मिल जाएगा। दोनों फोन आपको 28 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Get Netflix and Amazon Prime With Jio’s new Postpaid Family Plan: Rs 399 and Rs 699, Know More

‘तेज वीडियो शूट में मिलेगी मदद’

सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा, ‘ये डिवाइस हमारे सिग्नेचर गैलेक्सी डिजाइन और नाइटोग्राफी जैसी प्रमुख विशेषताओं के साथ एक प्रीमियम तजुर्बा देते हैं, जो यूजर्स को कम रोशनी की स्थिति में तेज इमेज और वीडियो शूट करने में मदद करते हैं।’

galaxy a54 5g

credit: google

जानिए Samsung Galaxy A54 5G की फीचर्स:

     लॉन्चिंग       28-मार्च-2023
      कीमत      38,999 रुपये
      डिस्प्ले IP67 रेटिंग के साथ स्पिल और स्प्लैश  डिस्प्ले
  कैमरा प्राइमरी 12एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50MP OIS लेंस
   प्रोटेक्शन डिस्प्ले कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास 5
       बैटरी          5000mAh
     कलर     लाइम, ग्रेफाइट और वायलेट

 

Samsung Galaxi फोन की प्रोटेक्शन

दोनों डिवाइस IP67 रेटिंग के साथ स्पिल और स्प्लैश रेसिस्टेंस प्रदान करते हैं। जो इसे 30 मिनट तक 1 मीटर गहरे पानी में रहने के अनुकूल बनाता है। दोनों उपकरणों पर डिस्प्ले कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो बेहतर स्क्रैच और ड्रॉप प्रोटेक्शन प्रदान करता है। कंपनी के मुताबिक Galaxi A54 5G के बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।

यह भी पढ़ें: “You” सिरीज़ मे नज़र आया Erotomania नाम के विकार से जूझता हुआ किरदार, जाने क्या हैं ये बीमारी

Samsung Galaxi A54 5G की कैमरा क्वालिटी

इसके अलावा Samsung Galaxi A54 5G में 12एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50MP OIS प्राइमरी लेंस है, जबकि ए34 में 48 एमपी OIS प्राइमरी लेंस और 8AMP अल्ट्रा-वाइड लेंस है, साथ ही दोनों डिवाइस 5AMP मैक्रो लेंस से लैस हैं। वहीं इन दोनों में आपको 5000 एमएएच बैटरी क्षमता मिलेगी।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp