Health

Parenting Tips: ऐसे बर्ताव से बच्चे हो जाते है नालायक, Parents ना करें ये गलतियाँ

Parents ना करें ये गलतियाँ

Parenting Mistakes: हर Parents का एक ही लक्ष्य होता है की उनके बच्चे संस्कारी बने, साथ ही पढ़ाई में होशियार हों और आत्मविश्वासी और निडर बने। बच्चों को होशियार, आत्मनिर्भर और कॉन्फिडेंस बनाने के लिए माता पिता कई कोशिशे करते हैं। लेकिन कई बार बच्चे का बर्ताव अभिभावक की सोच से अलग होता है। कई बच्चों में आत्मविश्वास की कमी होती है जिससे वे कमज़ोर बन जाते हैं।

लोगों के सामने बात करने से घबरा जाते हैं, उनके अंदर किसी से भी ना करने की झिझक पैदा हो जाती है। क्या आपको पता है बच्चों के इस व्यवहार की वजह क्या है?

आपकी कुछ गलतियां 

Parents ना करें ये गलतियाँ

Credit: Google

कई बार बच्चों के ऐसे व्यवहार का कारण के पीछे माँ-बाप की कुछ गलतियाँ हो सकती हैं। आज हम बताते हैं आपको एसी ही कुछ गलतियों के बारे में जिसे Parents को भी सुधारना जरूरी है।

1. तुलना करना

Parents ना करें ये गलतियाँ

Credit: Google

अक्सर अभिभावक अपने बच्चों के सामने दूसरे बच्चों की तुलना करने लगते हैं। Parents ऐसे बच्चों को दूसरे बच्चों के सामने अपने बच्चों की बुराई करते है उन्हे कम्पेर करते हैं जिससे बच्चे की दिमाग पर गलत असर पड़ता है। माता पिता ऐसा बच्चों को दूसरे बच्चों के समान कॉम्पिटेटिव बनाने के लिए करते हैं।

लेकिन इससे बच्चे को नीचा महसूस होता है और उनके मन में दूसरे बच्चे के प्रति ईर्ष्या, हिंसा और द्वेष पैदा हो सकता है। Parents अपने बच्चे की तारीफ जब दूसरे बच्चों से करते है वो उनके आत्मविश्वश को ठेस पहुंचाता है।

2. अधिक सख्ती

Parents ना करें ये गलतियाँ

Credit: Google

बच्चों को अपने Parents से प्यार से पेश आना चाहिए लेकिन कई बार माँ-बाप उन पर इतनी सख्ती कर देते हैं कि वो चिड़चिड़े हो जाते हैं। यदि आप अपने बच्चे के साथ बहुत सख्त हैं, तो उन्हें डर लग सकता है और उनका आत्मविश्वास कम हो सकता है। सावधान रहें कि बहुत सख्त न हों, लेकिन उनके साथ मित्रता का व्यवहार करके उन्हें सहज महसूस कराने की कोशिश करें।

3. उत्साहवर्धन की कमी

Parents ना करें ये गलतियाँ

Credit: Google

बच्चे शैतानियाँ करना बेहद पसंद होता है। लेकिन आप अगर उनकी शैतानियों पर और उनकी गलतियों पर उन्हे डांटते हैं तो आपको उनके अछे कार्यों पर उनकी तारीफ ओर बधाई भी करना जरूरी है।

लेकिन कई बार माँ-बाप अपने बच्चे का उत्साहवर्धन नहीं करते हैं, इससे बच्चे के मन को ठेस पहुंचती है। वह बेहतर करने की कोशिश के बाद भी Parents से तारीफ न मिलने पर निराश हो जाता है और दब्बू बनने लगता है।

4. डाँटना और मारना

Parents ना करें ये गलतियाँ

Credit: Google

बच्चे की गलती पर उसे जरूरत से ज्यादा डांटना या पीटना भी Parents की गलती है। Parents का यह व्यवहार बच्चे को डरा सकता है। मारपीट से बच्चे के अंदर आत्मविश्वास की कमी आ जाती है और उसे लगता है कि वह जो भी कार्य कर रहा है वह गलत होगा।

5. बच्चों की देखभाल करें और उन्हे अटेन्शन दे

Parents ना करें ये गलतियाँ

Credit: Google

कई बार Parents अपने काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि अपने बच्चों को यह दिखाना या जताना भूल ही जाते हैं कि वह उन्हें कितना प्यार करते हैं। उनके बिना उन्हें कैसा महसूस होता है। बच्चों से बात करें और उन्हें अपना प्यार देना, उनकी देखभाल करना ना भूलें। इससे बच्चे और आपके बीच का बंधन मजबूत होगा।

यह भी पढ़े: Pre-Workout: अपने दिमाग और हेल्थ को स्वस्थ रखने के लिए, Workout में शामिल करें हेल्दी डाइट

6. अपनी गलतियों पर मांगे माफ़ी 

Parents ना करें ये गलतियाँ

Credit: Google

सिर्फ बच्चे ही नहीं बड़ों को भी अपनी गलतियों पर बच्चों से मानफी मांगना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि Parents अपने बच्चों के सामने उनकी गलतियाँ नहीं मानते जिससे बच्चों को बढ़ावा मिलता है उन्हें अपनी गलती ना मानने का। इसलिए आपको भी अपनी गलती पर बच्चों से बात करनी चाहिए।

यह भी पढ़े: Prostate Cancer: When the Screening Should be Done?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp