Sports

Babar Azam Vs Shubhman Gill: बाबर आज़म गिल की तो बराबरी कर नहीं पा रहे हैं, बात कोहली से बराबरी की करते हैं !!

Babar Azam Shubhman Gill

Babar Azam Vs Shubhman Gill: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर से चल प़डा है। अब कोहली का बल्ला अपने विरोधी टीमों पर फिर से बरसने लगा है। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। T20 में उनका एक भी शतक नहीं था, लेकिन एशिया कप मे उनके बल्ले से शानदार शतक निकला जिसके बाद उन्होंने पीछे मूड के देखा भी नहीं, उसके बाद तो उनके बल्ले से खूब रन बरस रहे हैं।

Babar Azam Vs Shubhman Gill

Source – Google

Babar Azam Vs Shubhman Gill बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में उन्होंने करीबन 1024 दिनों के बाद शतक लगाया और जिससे उनका टेस्ट में 28 शतक लगा। उसी मुकाबले में शुभमन का बल्ला भी खूब गरजा था। इस समय पाकिस्तान के कप्तान और बल्लेबाज बाबर आज़म की तुलना किंग कोहली से की जा रही है। कहा जा रहा है बाबर आने वाले वक़्त में कई मामलों में कोहली को पछार देंगे।

Babar Azam Vs Shubhman Gill

Source – Google

लेकिन इस वक़्त बाबर की तुलना हम शुभमन गिल से करते हैं- ऐसे में हम इस बात की तुलना करेंगे की अब तक शुभमन गिल ने जितने मुकाबले खेले हैं जब बाबर ने उतने मैच खेले थे, तो कौन है किस्से आगे जानते है पूरी जानकारी।

Babar Azam Vs Shubhman Gill के आकड़ों के अनुसार कौन है आगे और कौन पीछे

Babar Azam Vs Shubhman Gill

Source – Google

Babar Azam Vs Shubhman Gill: बात हम सबसे पहले करेंगे कि शुभमन गिल के आकड़ों की, जिसमें अबतक 21 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं, आइए जानते हैं-21 मुकाबलों में कैसे है शुभमन के रिकॉर्ड। शुभमन ने अब तक 1254 रन बनाए हैं। उनका औसत 73.76 का है।

Babar Azam Vs Shubhman Gill

Source – Google

वहीँ स्ट्राइक रेट की हम बात करें तो 109.81 का है। शुभमन ने अब तक कुल 4 शतक लगाए हैं, और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 208 है। ICC की रैंकिंग के अनुसार शुभमन छठे स्थान पर है। अब हम बात करते हैं बाबर आज़म के आंकड़ों की- तब तक बाबर आज़म 21 एकदिवसीय मुकाबले खेले थे|

Babar Azam Vs Shubhman Gill

Source – Google

तब उनके खाते में केवल 1037 रन ही थे। उनका औसत 51.85 की थी, और स्ट्राइक रेट 90.8 का था। बाबर के नाम तब तक केवल 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 का था, और उस समय वो 13वे रैंकिंग के बल्लेबाज थे।

शुभमन गिल फिर से एकदिवसीय मैचों में खेलने को तैयार है

Babar Azam Vs Shubhman Gill

Source – Google

Babar Azam Vs Shubhman Gill: यहां पर आप बाबर आज़म और शुभमन गिल के शुरुआती कैरियर की बात करे तो इससे ये स्पष्ट की बाबर आज़म शुभमन गिल की भी बराबरी नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन ये कहा जाता है कि यानी तुलना की जाती है बाबर और किंग कोहली की तो ये थोड़ा हास्यास्पद हो जाता है।

Babar Azam Vs Shubhman Gill

Source – Google

Babar Azam Vs Shubhman Gill अब शुभमन गिल फिर एक बार ऑस्टेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में 17 को टीम के लिए खेलेंगे। ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है, की भारतीय कोच और कप्तान उन्हें तीनों के तीनों मुकाबले में मौका देंगे।

ये भी पढ़े: गुजरात जॉइंट्स ने दिल्ली को 11 रनों से हराया,अपनी Qualifire में पहुंचने का उम्मीद बरकरार रखी !!

Babar Azam Vs Shubhman Gill

Source – Google

इससे उनके आंकड़े और अच्छे और शानदार होंगे। देखने वाली बात ये भी हो जाएगी कि उनका बल्ला पहले जैसे चल रहा है कि नहीं।

ये भी पढ़े: पहले वनडे मुकाबले में स्टीव स्मिथ के पास रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका,जानिए पूरी डिटेल्स !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp