IPL 2023

Virat Kohli ने शेयर किया Chris Gayle और AB de Villiers का Video, देखें कोहली का स्पेशल कैप्शन

virat kohli

Virat Kohli shared video: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन रहा था। टीम ने क्वालीफायर तक का सफर तय किया था। उसे राजस्थान रॉयल्स ने हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भले ही अब तक आईपीएल (IPL) का एक भी टाइटल नहीं जीता है, लेकिन इसके बावजूद हर सीजन में टीम के फैन बेस में इजाफा होता चला आ रहा है।

virat kohli

credit: google

‘RCB Unbox’ इवेंट का आयोजन

अब एक बार फिर से टीम धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ क्वालीफायर तक का सफर तय कर सकती है। उसका पहला मैच मुंबई इंडियंस से है। इस मुकाबले के लिए आरसीबी की प्लेइंग इलेवन काफी संतुलित होगी। इसी कड़ी में बीते दिन (26 मार्च) को फ्रेंचाइजी ने अपने दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) को सम्मानित करने के लिए ‘RCB Unbox’ नाम से एक इवेंट का आयोजन किया।

Virat Kohli ने किया ट्वीट

Virat Kohli: इवेंट का आयोजन बैंगलोर के घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे। इसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इवेंट का एक वीडियो टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान! अक्षर पटेल-रविंद्र जडेजा का प्रमोशन, राहुल को हुआ तगड़ा नुकसान, देखें BCCI की पूरी लिस्ट

दरअसल, इवेंट की शुरुआत में Virat Kohli, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डू प्लेसी समेत पूरी टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इसके बाद एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल का मैदान पर शानदार तरीके से स्वगत किया गया। इन दोनों खिलाड़ियों के आगमन का वीडियो Virat Kohli ने भी अपने मोबाइल फ़ोन से बनाया।

17kohli1

credit: google

भावुक दिखे डीविलियर्स 

वीडियो की शुरुआत में गेल अपने डांस मूव्स से फैंस को एंटरटेन करते नजर आये। वहीं, डीविलियर्स थोड़े भावुक दिख रहे थे। दर्शक भी शोर मचाते हुए और तालियां बजाकर इन दोनों दिग्गजों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर रहे थे।
वीडियो को शेयर करते हुए कोहली ने कैप्शन में लिखा-

‘इससे बेहतर कुछ नहीं’

  • ‘चिन्नास्वामी में टीम का पहला अभ्यास और बेंगलुरू के दो दिग्गजों (गेल व डीविलियर्स) हमारे अद्भुत प्रशंसकों के सामने वापस लौटे। इससे बेहतर कुछ नहीं।’

गौरतलब है कि आरसीबी टीम मैनेजमेंट अपने इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के सम्मान के तौर पर एबी डीविलियर्स के जर्सी नंबर 17 और क्रिस गेल के जर्सी नंबर 333 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है। आरसीबी ऐसा करके अपने इन दोनों महान खिलाड़ियो को एक ट्रिब्यूट दिया। इसके अलावा इस इवेंट में आरसीबी ने आगामी सीजन के लिए कप्तान डू प्लेसी और Virat Kohli की मौजूगी में नई जर्सी का अनावरण भी किया।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: See How Dhoni Revived Jadeja From Leaving CSK!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp