Top News

सीएम के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा चिरायु कोविड केयर, आयुष्मान कार्ड से नहीं कर रहा लोगों का इलाज   

राजधानी भोपाल के सबसे बड़े निजी काेविड केयर सेंटर चिरायु का अमानवीय चेहरा लगातार सामने आ रहा है। रविवार को अस्पताल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अस्पताल का मैनेजर गौरव बजाज अस्पताल में एडमिट 63 वर्षीय रुकमणि बलवानी के बेटे योगेश बलवानी से बड़ी ही बदतमीजी से पेश आ रहा था।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर गर्माने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन की अमानवीयता में कोई बदलाव नहीं आया है। सोमवार को यहां एडमिट सरजू बाई रघुवंशी के पोते योगेंद्र रघुवंशी का वीडियो सामने आया है। जिसमें योगेंद्र ने एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन के व्यवहार पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

योगेंद्र का दावा चिरायु में नहीं हुआ आयुष्मान कार्ड से इलाज : 
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में योगेंद्र बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी दादी सरजू बाई को रविवार को चिरायु में एडमिट करवाया है। यहां पर आकर उन्होंने आयुष्मान कार्ड की बात की। लेकिन इस पर अस्पताल प्रबंधन ने इलाज करने से मना कर दिया। योगेंद्र के अनुसार उन्होंने जैसे तैसे 2 लाख रुपए जमा किए हैं।


योगेंद्र की मानें तो इतनी बड़ी रकम का अरेंजमेंट करने के लिए वे बिल्कुल सक्षम नहीं हैं। वहीं इसके पहले भी योगेंद्र अपनी दादी का इलाज आयुष्मान हाईटेक हॉस्पिटल में करवा चुके हैं। जहां सरजू बाई 6 दिन तक एडमिट थीं। वहां भी 2.5 लाख रुपए लगाने के बाद भी उन्हें वहां से कोई फायदा नहीं हुआ।

विदिशा के रहने वाले योगेंद्र ने वीडियो में बताया है कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे इस रकम का इंतजाम कर सकें। अंत में योगेंद्र ने सीएम से अनुरोध किया है कि वे आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत उनकी दादी के इलाज की व्यवस्था करें।

रविवार को भी जारी हुआ था वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल : 
इसके पहले रविवार को भी सोशल मीडिया पर भोपाल के योगेश बलवानी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चिरायु का मैनेजर गौरव बजाज योगेश से बदतमीजी करता हुआ दिख रहा था। गौरव इस वीडियो में योगेश से कहता है कि मेरा वीडियो अच्छे से लो। यहां तक की कैमरे का एंगल भी सुधरवाता है।

गौरव वीडियो में कहता है कि मैं अर्थारिटी हूं मुझसे बात करो। This is Chirayu Medical and Hospital and according to Dr. Goyanka. Who is the owner of this hospital. he is decided that Aaushman card will not be applicablein covid-19 treatment from April whenever the order is came. we will not accept the Aushman card.

इसके बाद गौरव योगेश से बदतमीजी करना शुरू कर देता है। यहां तक गार्ड से योगेश को धक्के मारकर बाहर निकालने को बोलता है। 

योगेश ने जारी किया था एक और वीडियो : 
वहीं योगेश ने बाद में एक अन्य वीडियो जारी कर डाॅ. अजय गोयनका पर भी अभद्रता का आरोप लगाया है। योगेश ने बताया है कि वे करीब 2.5 लाख रुपए चिरायु अस्पताल में जमा करवा चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन हर दूसरे दिन उन पर अस्पताल में और पैसे जमा करवाने का दबाव बनाता रहता है।


इस दौरान वे अस्पताल में अपनी मां और पिता का आयुष्मान कार्ड लेकर भी घूमे लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई। वीडियो में योगेश ने गौरव के साथ डॉ. अजय गोयनका पर भी धमकाने का आरोप लगाया है। योगेश ने अस्पताल प्रबंधन पर अन्य लोगों से भी इसी तरह का व्यवहार करने का आरोप लगाया है।


वहीं इस पूरे मामले को लेकर डाॅ. अजय गोयनका ने रात को एक वीडियो जारी कर अपनी ओर से सफाई भी पेश की। जिसमें उन्होंने वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की बात कही है। 

यह भी पढ़ें : जेके अस्पताल का प्रशासनिक अधिकारी ही करता था रेमडिसिविर की कालाबाजारी 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp