Top News

कोरोना वैक्‍सीन नहीं लगवायी तो नहीं मिलेगी शराब, पढ़ें यूपी के इटावा जिले की वायरल खबर:

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी राज्‍य सरकारें नए नए तरीके ढूढ रही हैं, इसी को ध्‍यान में रखते हुए, उत्तर प्रदेश में इटावा प्रशासन ने कोविड के टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक नया विचार खोजा है।

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के शराब की दुकानों पर केवल उन लोगों को शराब दी जाएगी जिन लोगों ने कोरोना वैकसीन लगवा ली है। यानि अगर कोई व्‍यक्ति शराब पीना चाहता है तो उसे कोरोना वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है।

शराबों की दुकानों के बाहर लगाए गए नोटिस:

इटावा जिले की सभी शराबों की दुकानों के बाहर नोटिस लगा दिए गए हैं जिनमें लिखा है  “वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को ही मदिरा प्रदान की जाएगी।”

दुकानदारों का कहना है, कि ‘हम ग्राहक के COVID वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच करने बाद ही उसे शराब बेच रहे हैं।

खबरों की माने तो यह सुक्षाव जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) हेम कुमार सिंह के निर्देश पर लगाए गए हैं ताकि कोरोना वैक्‍सीनेशन को बढ़ावा मिल सके। हालांकि एडीएम ने ऐसी ऐसे किसी भी सुक्षाव से मना किया है “ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

वहीं अगर यूपी में कोरोना वैक्‍सीन की बात की जाए तो यूपी सरकार ने जून तक 1 करोड़ करोड कोरोना वैक्‍सीन लोगों को देने का लक्ष्य रखा है । इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, राज्य में जिला अधिकारी टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए नए विचारों को लागू कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के बीच के 19,80,245 लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है।

यह भी जरूर पढ़ें- सरकार ने बताया कि कैसे स्‍मोकिंग करने वालों को ज्यादा है कोरोना का खतरा-
 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp