Top News

सरकार ने बताया कि कैसे स्‍मोकिंग करने वालों को ज्यादा है कोरोना का खतरा-

कोरोना की दूसरी लहर के चलते भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं, यही कारण है कि कई राज्‍य सरकारें अब लॉकडाउन का सहारा ले रही हैं, इतना ही नहीं सरकार फिर से तरह तरह के प्रयास कर रही है ताकि लोग कोरोना के संपर्क में कम आ सकें।

कोरोना के बारे में जागरूक करते हुए सरकार ने कहा है कि धूम्रपान करने वाले लोगों को कोरोना वायरस के संपर्क में आने का खतरा ज्‍यादा है, क्योंकि स्‍मेकिंग फेफड़ों की क्षमता को कम कर देती है और फेफड़ों को बीमारियों की ओर ले जाती है। साथ धूम्रपान करने से कोरोनावायरस संचरण आसानी से एक दूसरे तक फैल सकता है।

सरकार ने यह भी कहा कि सिगरेट पीते समय हाथ का से मुंह का बार बार संपर्क में आना अधिक खतरा बढ़ाता है, इससे वायरल निमोनिया का खतरा भी अधिक होता है।

#IndiaFightsCorona सरकारी ट्वीटर अकांउट से यह महत्‍वपूर्ण जानकारी शेयर की गई।

कोरोना को लेकर स्‍मोकिंग पर प्रकाश डालते हुए सरकार ने चार चरणों में कोरोना का खतरनाक बताया-

  1. धूम्रपान फेफडों को क्षमता का कम करता है जिससे बीमारियां बढ़ने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है।
  2. धुएं के साथ कोरोनावायरस संचरण अधिक असानी से हो सकता है।
  3. सिगरेट पीते समय हाथ से मुंह तक बार बार छूना कोरोना का और असानी से फैला सकता है।
  4. इससे वायरल निमोनिया का खतरा भी अधिक होता है।

यह भी जरूर पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर इन 15 बॉलीवुड सितारों को कर चुकी है संक्रमित, यहां देखें लिस्‍ट-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp