Automobile

बड़े Discount Offer पर मिल रही गाड़िया, आज ही खरीदे दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Discount Offer

Discount Offer: मार्च माह ख़त्म होने को है और सभी वाहन कम्पनिया अगले माहिने यानि अप्रैल से अपनी कई गाड़ियों को बंद करने वाली है। इन बंद होने वाली गाड़ियों के बचे हुए स्टॉक को खत्म करने के लिए मार्च के महीने में कंपनियों द्वारा बड़ा Discount Offer किया जा रहा है।

मार्च खत्म होने में अब बस तीन ही दिन शेष रह गए है, और इसी के साथ ही Discount Offer भी समाप्त होने वाला है। तो यदि अभी तक आपने इस शानदार मौके का फायदा नहीं उठाया है, तो अभी भीं देर नहीं हुई है। ये ऑफर 31 मार्च तक के जारी है।

Discount Offer

credit: google

इसी के साथ बता दे कि आने वाले दिनों में कई बड़ी कार कम्पनिया अपने कई मॉडल्स को हमेशा के लिए बंद करने वाली है। जी हां, ये गाड़ियों के वो मॉडल्स है जिनकी पिछले कुछ समय में बिक्री में कमी आई है। साथ ही वे गाड़िया भी इनमे शामिल है, जो डीजल इंजन से चलाई जाती है।

गाड़ियों की खरीद पर बड़े Discount Offer के आखिरी तीन दिन

मार्च महीने में गाड़ियों की खरीद पर कम्पनिया बड़ा Discount Offer कर रही है। कम्पनिया ऐसा इसलिए कर रही है क्योकि उन्हें अपनी गाड़ियों के स्टॉक खाली करना है। अगले महीने 1 अप्रैल से कई बड़ी कंपनिया अपनी कई गाड़ियों को बंद कर रही है।

Discount Offer

credit: google

ऐसे में उनके स्टॉक को खत्म करने के लिए बड़ा Discount Offer कर रही है। इनमे होंडा, महिंद्रा, मारुती, टाटा और हुंडई, स्कोडा जैसी कंपनियों के नाम शामिल है। ये कम्पनिया अपने स्टॉक खाली करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये डिसकाउंट केवल 31 मार्च तक के लिए सिमित है। साथ ही अगले महीने से इनके कुछ मॉडल बाजार में मिलना बंद हो जायेंगे।

Also read: Discount Offer: अप्रैल महीने में होने जा रही है ये गाड़िया बंद, जाने क्या है कारण

कितना Discount Offer कर रही ये कम्पनिया

Discount Offer

credit: google

Cars Discount
Honda- अमेज,Honda सिटी फोर्थ जनरेशन, जैज और डब्ल्यूआरवी, सिटी फिफ्थ जनरेशन 1.3 लाख
Hyundai- अल्काजार, वर्ना 1.25 लाख
Tata- टाटा अल्ट्रोज, निसान किक्स 28000 और 82,000 रुपए
Maruti- आल्टो 800 40,000 रुपए
Scoda- ऑक्टिविया और सुपर्ब 55,000 रुपए
Mahindra- केयूवी100, मराजो, अल्टूरस जी4 70,000 रुपए

इन कम्पनियो की ये गाड़िया होगी बंद

Honda –

Discount Offer

credit: google

होंडा 1 अप्रैल से अपनी पांच गाड़ियों को बंद करने वाला है। जिनमे अमेज का डीजल वैरिएंट, होंडा सिटी 4th जनरेशन, जैज और डब्ल्यूआरवी, सिटी 5th जनरेशन का डीजल वैरिएंट आदि गाड़िया शामिल है। इन गाड़ियों पर होंडा 1.3 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

Hyundai –

Discount Offer

credit: google

हुंडई अपनी गाड़ियों में 1.25 लाख तक का डिस्काउंट दे रहा है। जिनमे हुंडई की अल्काजार डीजल और वर्ना के पुराने वर्जन के डीजल वैरिएंट् शामिल है। हुंडई भी अगले महीने अप्रैल से अपने इन मॉडल्स को बेचना बंद करने वाला है।

Tata –

Discount Offer

credit: google

टाटा मोटर्स भी अपनी कई गाड़ियों को बंद करने वाला है। जिसमे टाटा अल्ट्रोज, निसान किक्स शामिल है। टाटा मोटर्स इन गाड़ियों में अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। जिनमे टाटा अल्ट्रोज में 28000 तक का डिस्काउंट और निसान किक्स में 82,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रहा है।

Maruti –

Discount Offer

credit: google

मारुती भी अपनी आल्टो 800 पर 40,000 रुपए दे रहा है। आल्टो 800 को अप्रैल महीने से कंपनी द्वारा बेचना बंद कर दिया जाएगा।

Skoda –

Discount Offer

credit: google

स्कोडा भी अपनी ऑक्टिविया और सुपर्ब को बंद करने वाला है। इसका स्टॉक खत्म करने के लिए स्कोडा इस पर 55,000 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है।

Mahindra-

Discount Offer

credit: google

इसी के साथ महिंद्रा भी अपने तीन मॉडल केयूवी100, मराजो और अल्टूरस जी4 को बंद कर देगा। महिंद्रा इनका स्टॉक खली करने के लिए 70,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

क्यों हो रही गाड़िया बंद

बता दे अगले महीने यानि 1 अप्रैल से देश में नया वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू होने वाला है। इसके साथ ही कई नए नियम लागू किये जायेगे। जिसमे BS6 फेस 2 के नए एमिशन नॉर्म्स का नियम भी शामिल है।

Discount Offer

credit: google

जिसके तहत सभी कंपनियों को अपनी गाड़ियों का इंजन अपडेट करना है। जो की काफी खर्चीला काम है। इसलिए कम्पनिया उन गाड़ियों को बंद कर रही है, जिनकी बिक्री कम हो गई है। साथ ही डीजल इंजन वाली को भी कम्पनिया बंद कर रही है क्योकि इनकी खरीद में गिरावट आई है।

Also read: Tata Motors Plans To Set Up Separate EV Showrooms In India

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp