Automobile

Discount Offer: अप्रैल महीने में होने जा रही है ये गाड़िया बंद, जाने क्या है कारण

Discount Offer

Discount Offer: वर्तमान में सभी कार की कंपनियों द्वारा अच्छे Discount Offer में कारो को बेचा जा रहा है। मार्च के महीने में कई बड़ी कम्पनिया अपनी कारो पर अच्छा खासा Discount Offer कर रही है।

इस तरह अचानक कारो में भारी Discount Offer करने के पीछे का कारण कंपनियों द्वारा उन बची हुई कारो के स्टॉक को ख़त्म करना है, जिन्हे वो अगले महीने तक बंद करने वाली है।

Discount Offer

credit: google

जी हां, कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों द्वारा अप्रैल के महीने में विभिन्न कारो को बंद किया जा रहा है। यानि अप्रैल महीने के बाद इन कारो की बिक्री नहीं होगी, इन्हे हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।

जानिए उन कारो के बारे में जो होने जा रहीं है बंद। साथ ही मार्च महीने में कंपनी इनकी खरीद पर कितना दे रही है।

ये कारे होने जा रही है बंद

होंडा, महिंद्रा, मारुती, टाटा और हुंडई, स्कोडा जैसी कम्पनियो की विभ्न्नि कारे जल्द ही बंद होने वाली है।

Discount Offer

credit: google

इनमे होंडा के विभिन्न वेरिएंट जैसे अमेज का डीजल वैरिएंट, होंडा सिटी फोर्थ जनरेशन, जैज और डब्ल्यूआरवी, सिटी फिफ्थ जनरेशन का डीजल वैरिएंट आदि को बंद किया जा रहा है।

Discount Offer

credit: google

इसके अलावा मारुती की बात करे तो मारुती अपनी मारुती आल्टो 800 को बंद कर देगा । टाटा भी अपनी टाटा अल्ट्रोज डीजल और निसान किक्स जैसी गाड़ियों को बंद करने वाला है।

Discount Offer

credit: google

महिंद्रा की केयूवी100, मराजो, अल्टूरस जी4 का भी बंद होने की श्रेणी में नाम है और अंत में हुंडई भी अपने कुछ वेरियंट को बंद कर रहा है।

Discount Offer

credit: google

जिनमे अल्काजार डीजल और वर्ना के पुराने वर्जन के डीजल वैरिएंट् शामिल है। वही स्कोडा के दो मॉडल ऑक्टिविया और सुपर्ब को भी ब्नद किया जा रहा है।

Discount Offer

credit: google

क्यों हो रही है गाड़िया बंद

इन गाड़ियों को बंद करने का कारण यह है कि 1 अप्रैल से देश में नया वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू होने वाला है। इसके साथ ही कई नए नियम लागू किये जायेगे।

Discount Offer

credit: google

जिसमे BS6 फेस 2 के नए एमिशन नॉर्म्स का नियम भी शामिल है , जिसके मुताबित सभी कंपनियों द्वारा सभी गाड़ियों के इंजन में बदलाव किया जायेगा, यानि अपडेटेड इंजन क साथ गाड़ियों को पेश किया जायेगा।

Also read: March Discount: मार्च मे मिल रहे लग्जरी कारो पर शानदार ऑफर, इन कारो पर मिल रहा सबसे ज़्यादा Discount

ऐसे में वे गाड़िया जिनकी बिक्री बहुत ही कम है उन्हें कम्पनियो द्वारा अपडेट नहीं किया जा रहा है ,इसका कारण यह है कि गाड़ियों के इंजन को बदलने में काफी खर्चा आता है और ऐसे में गाड़ियों के दाम में भी वृद्धि करनी होती है।

Discount Offer

credit: google

वे गाड़िया जिनकी बिक्री पहले से ही कम है, यदि उनके दाम बढ़ा दिए जाये तो उन्हें बेचना और भी मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा कम्पनियो द्वारा डीजल इंजन वाली गाड़ियों को भी बंद किया है क्योकि इन कारो की बिक्री में गिरावट आई है।

इन कारो कि बिक्री के लिए दिए जा रहे शानदार Discount Offer

कंपनी द्वार इन कारो के बचे हुए स्टॉक को खत्म करने के लिए मार्च महीने में कई बड़े Discount Offer किये जा रहे है। ये ऑफर केवल 31 मार्च तक के लिए सिमित है। इसके बाद ये गाड़िया मार्केट में मिलना बंद हो जाएंगी।

जानिए इन गाड़ियों पर कितने का मिल रहा Discount Offer

Discount Offer

credit: google

Cars Discount
Honda- अमेज,डा सिटी फोर्थ जनरेशन, जैज और डब्ल्यूआरवी, सिटी फिफ्थ जनरेशन 1.3 लाख
Hyundai- अल्काजार, वर्ना 1.25 लाख
Tata- टाटा अल्ट्रोज, निसान किक्स 28000 और 82,000 रुपए
Maruti- आल्टो 800 40,000 रुपए
Scoda- ऑक्टिविया और सुपर्ब 55,000 रुपए
Mahindra- केयूवी100, मराजो, अल्टूरस जी4 70,000 रुपए

 

Also read: Tata Nexon: A stylishly luxurious Car

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp