Top News

जब तक कानून नहीं आ जाए, 5-6 बच्चे पैदा करे हर सनातनी- देवकीनंदन ठाकुर

देवकीनंदन ठाकुर

देवकीनंदन ठाकुर: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। नागपुर में उन्होंने कहा कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं आ जाए, हर सनातनी को पांच से छह बच्चे पैदा करने चाहिए। देवकीनंदन ने सनातन बोर्ड के गठन की भी मांग करते हुए कहा कि इस बोर्ड में सिर्फ धर्माचार्य होंगे।

सबसे बड़ा हमला सनातन पर(देवकीनंदन ठाकुर)

देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि जनसंख्या पर कोई कंट्रोल नहीं किया जा रहा है। कोई विचार भी नहीं कर सकता है कि जनसंख्या में कितना बड़ा विस्फोट हुआ है। चार बीबी, 40 बच्चे जैसे मामलों पर कोई बोलने वाला नहीं है। आजादी के बाद सबसे बड़ा आक्रमण सनातन पर हुआ है।

ज्यादा बच्चे पैदा करें

भागवत कथावाचक एवं वृंदावन में ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मेरा कहना है कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून न आ जाए, तब तक हर सनातनी को ज्यादा से ज्यादा संताने पैदा करनी चाहिए। इसके लिए समय पर विवाह करें और पांच-छह बच्चे पैदा करें।

बम से उड़ाने की धमकी

देवकीनंदन ठाकुर

Credit: Google

पिछले साल दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह देवकीनंदन को बम से उडाने की धमकी मिली थी। अरब के एक कॉलर ने मोबाइल कॉल पर गालियां देते हुए हिंदू धर्मगुरू को चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी थी। इस धमकी का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई की थी।

Also Read: केंद्रीय कर्मचारियों की खुल सकती है लौटरी, सरकार कर रही ये प्लान

दरअसल, देवकीनंदन ठाकुर महाराज के पर्सनल नंबर पर कुछ वक्त पहले अरब से एक कॉल आई थी। फोन उठाने पर एक अनजान सख्श ने महाराज पर मुस्लिमों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया और फोन पर ही गाली-गलौच करने लगा। महाराज के विरोध करने पर उन्हें बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी थी(देवकीनंदन ठाकुर)।

Also Read: दुनियाभर में तेल की मारामारी, भारत ने ऐसी बाजी मारी…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp