Top News

6 हजार लड़कियों के प्रपोजल ठुकरा चुके हैं बाहुबली प्रभास, जानें प्रभास के बारे में ऐसे ही अनसुने तथ्‍य

साउथ सिनेमा के सुपरस्‍टार, बाहुबली प्रभास आज 42 साल के हो चुके हैं। ऐसा कोई भी भारतीय मिलना मुश्किल है जो प्रभास को न जानता हो, क्योंकि उन्होंने भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ फिल्म सीरीज में मुख्य किरदार निभाया था। जिसकी बदौलत उन्‍हें न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पहचान मिली।

रील लाइफ की बाहुबली असल जिंदगी में भी बाहुबली ही हैं। इस बात को शायद बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन प्रभास सबसे अधिक फीस लेने वाले भारतीय अभिनेताओं में से एक हैं। और उन भारतीय अभिनेताओं में से भी एक हैं जिनकी मोम की मूर्ति विश्व प्रसिद्ध मोम संग्रहालय मैडम तुसाद में बनी हुई है।

आज उनके जन्‍मदिन पर आइए जानते हैं बाहुबली प्रभास के बारे में ऐसे अनसुने तथ्‍य जो आपको हैरान कर देगें।

Unknown Facts about Prabhas 

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

  1. इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति है जो हमारे बीच बाहुबली और प्रभास के नाम से फैमस हैं।
  2. क्‍या आप जानते हैं बाहुबली प्रभास हमेशा से एक होटल व्यवसायी बनना चाहते थे। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि किसी दिन वह सबसे बड़े तेलुगु अभिनेता बनेगें। उनकी पसंदीदा डिश है चिकन बिरयानी। प्रभास हमेशा ही अपने चाहने वालों को बियरानी खिलाना पसंद करते हैं हाल ही में उन्‍होनें आदिपुरूष फिल्‍म में अपने साथ काम कर रहे सैफ अली खान के घर अपनी बनी विरयानी भेजी थी।
  3. प्रभास बॉलीवुड फिल्‍में देखना बहुत पसंद करते हैं और वह निर्देशक राजकुमार हिरानी के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हें 3 इडियट्स और मुन्ना भाई एमबीबीएस देखना बहुत पसंद है।
  4. बाहुबली की स्क्रिप्ट सुनकर प्रभास इतने प्रभावित हुए थे कि उन्हें अपनी फीस की भी परवाह नहीं थी। उन्होंने अपने चार साल केवल बाहुबली और उसके सीक्वल को दिए थे। उन्होंने कुछ बड़े एंडोर्समेंट को भी ठुकरा दिया ताकि वह केवल बाहुबली पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें।
  5. प्रभास ने अजय देवगन और अभिनीत फिल्म एक्शन जैक्सन में कैमियो अपीयरेंस की भूमिका निभाई है जिसमें उन्‍हें किसी ने नोटिस नहीं किया, इस फिल्‍म के एक गाने में प्रभास अजय देवगन के साथ पीछे डांस करते नजर आए थे।
  6. बाहुबली का पहला पार्ट रिलीज होने के बाद प्रभास के घर लगभग 6000 लडकियों के मैरिज प्रपोजल आए थे जिन्‍हे प्रभास ने ना कर दिया था क्‍योंकि अभी भी वे अपना पूरा ध्‍यान फिल्‍मों में लगाना चाहते हैं।
  7. प्रभास को सर्वश्रेष्ठ युवा कलाकार के लिए संतोषम फिल्म पुरस्कार, बेस्‍ट एक्टिंग के लिए सिनेमा पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी जरूर पढें- बाहुबली प्रभास ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स को दिया खूबसूरत तौहफा यहां देखें वीडियो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp