Top News

इंदौर: आत्‍महत्‍या करने पहुंची बेरोजगारी से परेशान युवती, वीडियो देख कर भी सीएम ने नहीं की मुद्दे की बात-

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से आया एक हैरान कर देने वाला वीडियो मध्‍यपद्रेश सरकार की विफलताओं पर कई सवाल खड़े कर रहा है। इस वीडियो में एक बेरोजगार युवती ने नौकरी नहीं मिलने से डिप्रेशन में आकर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश करती दिखाई दे रही है।

हांलाकि युवती के मरने से पहले और ट्रेन आने से कुछ देर पहले एक सतर्क ऑटो-रिक्शा चालक ने उसे रेलवे ट्रैक से खींच लिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से अतिवादी कदम न उठाने का आग्रह किया और उन्हें अपनी समस्याओं को दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने की सलाह दी।

मध्‍यप्रदेश में बेरोजगारी के स्‍तर डराने वाले-

हैरानी की बात है कि जिस वीडियो को देखकर मध्‍यप्रदेश की सीएम युवाओं से धैर्य रखने को बोल रहे हैं उस वीडियो ने उन्‍हें बेरोजगारी का अहसास नहीं कराया। मध्‍यप्रदेश बेरोजगारी का स्‍तर अपने चरम पर है वहीं सरकारी नौकरी हो की बात की जाए कई सालों से रूकी भर्तियों ने युवाओं की चिंता काफी बढ़ा दी है यह पहली बार नहीं है जब आत्‍महत्‍या का मामला सामने आया है इससे पहले है बेरोजगारी से कई युवा आत्‍महत्‍या कर चुके हैं।   

यह भी जरूर पढें- सिद्धू की फिरकी: नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक छोड़ा कांग्रेस अध्यक्ष पद, तो सोशल मीडिया पर लोगों दिये गजब के रिएक्‍शन-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp