Top News

Twitter: चिड़िया उड़ी आया कुत्ता, जानिए एलन मस्क ने क्यों बदला ट्वीटर का लोगो

twitter

Twitter: Elon Musk के मालिक बनने के बाद Twitter में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कई बड़े नामों के साथ कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनियां हुईं। फिर ब्लू टिक पर सब्सक्रिप्शन का टैग लगाया गया। इसी कड़ी में मस्क ने ट्विटर के चिर-परिचित ‘बर्ड लोगो’ यानी चिड़िया के ट्रेडमार्क चिह्न को बदल दिया है। Twitter के डेस्कटॉप यूजर्स को अब नीली चिड़िया की जगह कुत्ते की तस्वीर नजर आ रही है। ओपन करते ही लोग हैरान रह गए। देखते ही देखते ट्विटर पर यूजर्स के ट्वीट्स की बाढ़ आ गई।

Twitter पर #DOGE टॉप ट्रेंड करने लगा। लोगों को लगा कि कहीं हैक तो नहीं हो गया। लेकिन एलन मस्क के पोस्ट से सारा सच सामने आ गया। ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर एलन मस्क ने यह बदलाव क्यों किया? इसके अलावा यह कुत्ता है कौन, जिसे मस्क की तरफ से लगातार प्रमोट किया जाता रहा है? यह कुत्ता अपने आप में इतना चर्चित कैसे है?

twitter

credit: google

Twitter लोगो में फोटो है किसकी?

ट्विटर लोगो में जिस कुत्ते की तस्वीर इस्तेमाल की गई है, उसका असली नाम काबोसु है। यह कुत्ता एक चर्चित मीम का हिस्सा रहा है। यह कुत्ता कितना लोकप्रिय रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे जुड़े मीम्स को ‘डोज मीम्स’ कहा जाता है। इस कुत्ते के नाम पर कुछ समय पहले क्रिप्टोकरेंसी डोजकॉइन भी लाई गई थी, जिसे कई मौकों पर खुद एलन मस्क प्रमोट करते दिखे हैं। इतना ही नहीं मस्क डोज से जुड़े मीम्स भी शेयर करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी का मामला पहुंचा उच्च न्यायालय, कांग्रेस ने लगाई जनहित याचिका

यह कुत्ता है कौन?

डोज मीम में दिखने वाला यह कुत्ता असल में एक मादा है और यह आज भी जापान के साकुरा में अपने मालिक अत्सुको सातो के साथ रहती है। हालांकि, मीम्स में काबोसु की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। कबोसु जापान में ही एक रेस्क्यू डॉग रही है और 2010 में जब इसके मालिक आत्सुको ने इसकी एक खास पोज में तस्वीर अपने ब्लॉग में डाली तो यह डोज के नाम से मशहूर हो गई। इस फोटो में काबोसु को तिरछी निगाहों से देखते और एक बनावटी तौर पर हंसते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस फोटो के मीम्स बनने के बाद आज भी काबोसु को डोज नाम से ही बुलाया जाता है।

क्यों बदली चिड़िया की फोटो?

गौरतलब है कि एलन मस्क ने हाल ही में कोर्ट से अपने खिलाफ दायर हुए एक 258 अरब डॉलर के केस को रद्द करने की मांग की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि एलन मस्क ने क्रिप्टोकरेंसी डोजकॉइन की कीमत जानबूझकर बढ़ाने के लिए इसके प्रचार के कई हथकंडे अपनाए। इसके बाद ही मस्क ने अपने मालिकाना हक वाले प्लेटफॉर्म के लोगो को डोज की तस्वीर से बदल दिया। हालांकि, Twitter के मोबाइल यूजर्स को फिलहाल यह बदलाव नहीं दिख रहे हैं।

वायरल हुआ Elon Musk का ट्वीट

लोगो चेंज होने के बाद देर रात एलन मस्क का ट्वीट आया तो समझ आया कि यह हैक नहीं बल्कि एलन मस्क ने ही कुछ किया। मस्क ने एक फोटो शेयर की, जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस था, जिस पर नीली चिड़िया की फोटो थी। कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी फोटो है। लेकिन ट्विटर की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

dogecoin में जबरदस्त उछाल

एलन मस्क के इस कदम से dogecoin की कीमत में जबरदस्त उछाल देखा गया है। वो इसलिए क्योंकि यह कुत्ता dogecoin जैसा नजर आ रहा है और यह एक क्रिप्टोकरेंसी है। डॉगकॉइन को मीमकॉइन भी कहा जाता है। बता दें, एलन मस्क लंबे समय से डॉगकॉइन को प्रमोट करते रहे हैं। लोगो बदलने के बाद dogecoin में 20 परसेंट का उछाल देखा गया है।

यह भी पढ़ें: Eric Garcetti: The New US Envoy to India! Know Interesting Facts About Him!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp