IPL 2023

GT v/s DC: दिल्ली और गुजरात की टीमों की लीग के इतिहास में दूसरी बार होगी टक्कर, प्लेइंग11 टीम जानें!

GT v/s DC

GT v/s DC: आज आईपीएल 2023 के मुकाबलों में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। यह मैच आज यानी मंगलवार को अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का आयोजन शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। दिल्ली का टारगेट पहली जीत हासिल करना होगा।

वहीं देखा गुजरात भी मजबूत इरादे के साथ अपनी दूसरी जीत को लपकने के लिए लालायत रहेगी। दोनों टीमें लीग के इतिहास में दूसरी बार भिडेंगी। गुजरात के शानदार प्लेयर केन विलियमसन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

आज के मैच में साउथ अफ्रीकी डेविड मिलर मौजूद रहेंगे, जो कि गुजरात के लिए प्लस पॉइंट भी है। वहीं बात की जाए दिल्ली की तो टीम में एनरिक नॉर्त्या और लुंगी एनगिडी शामिल हो चुके हैं।

गुजरात का जीत का आगाज

इस बार डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने सीजन की स्टार्टिंग जीत से की है। टीम ने घरेलू मैदान पर अपने पहले मुकाबले में चेन्नई को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी थी। मैच में राशिद खान और शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

GT v/s DC

दिल्ली कैपिटल्स के विरुध्द में चार विदेशी खिलाड़ियों में जोश लिटिल, राशिद खान, डेविड मिलर और अलजारी जोसेफ हो सकते हैं। इसके अलावा शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, यश दयाल और मोहम्मद शमी जैसे टॉप प्लेयर्स भी टीम की ताकत बढ़ा रहे हैं। (GT v/s DC)

दिल्ली जीत की कोशिश

दिल्ली कैपिटल्स की स्टार्टिंग ठीक नहीं रही, लखनऊ के विरुध्द 50 रन से हारकर दिल्ली को हार का मुंह तांकना पड़ा था। टीम उस हार को भुलाकर फिर एक नए सिरे से जीत पर टारगेट करना चाहेगी। (GT v/s DC)

GT v/s DC

गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम के चार विदेशी प्लेयर डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रोवमन पावेल और एनरिक नार्त्या टीम में हो सकते हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ, चेतन साकरिया और अक्षर पटेल जैसे प्लेयर भी गुजरात की टीम को हिम्मत देंगे। (GT v/s DC)

पिच रिपोर्ट ये कहती है

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खासतौर पर बल्लेबाजों की हेल्प करती है। यहां आखिरी T20 मैच इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था। दोनों ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे। (GT v/s DC)

मौसम का मिजाज

दिल्ली में फिलहाल बारिश के आसार तो कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। यहां मौसम साफ रहेगा। यहां का टेम्प्रेचर 19 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। (GT v/s DC)

GT v/s DC

संभावित प्लेइंग-11 टीम

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (कैप्टन), शुभमन गिल, रिध्दिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, डेविड मिलर, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ। (GT v/s DC)

Also Read: IPL 2023: Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore Live Updates

इम्पैक्ट खिलाड़ी- शिवम मावी, मोहित शर्मा, केएस भरत।

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, चेतन साकरिया, सरफराज खान (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रोवमन पावेल, मिचेल मार्श, खलील अहमद, एनरिक नॉर्त्या। (GT v/s DC)

Also Read: IPL 2023: मैच के दौरान ये क्या हुआ, स्टेडियम में बैठे फैंस ने लगाए ठहाके?

इम्पैक्ट प्लेयर- ललित यादव, मुकेश कुमार, अमन खान।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp