Top News

कोरोना से लड़ने में सरकार की मदद करने आगे आए बाहुबली प्रभास

कोरोना से लड़ने में सरकार की मदद करने आगे आए बाहुबली प्रभास

जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं, हमारा देश और दुनिया इस समय एक बड़े सकंट से लड़ रहा हैं जिसका नाम है कोरोना, कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए पूरे देश में 21 दिन लॉकडाउन किया गया हैं। जिसकी वजह से देश को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते देश भर से लोग सरकार की मदद करने के लिए आगे आ रहें हैं।

इसी के चलते तेलुगु सुपरस्‍टार बाहुबली प्रभास ने इस महामारी के लिए 4 करोड़ रूपये दान किए हैं। प्रभास ने गुरूवार को 3 करोड़ रूपये प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रूपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्‍यमंत्री राहत कोष में दान किए। प्रभास हाल ही में जॉर्जिया से लौटै हैं, जहां उनकी अगली ‘फिल्‍म प्रभास 20’ की शूटिंग चल रही थीं।

प्रभास से पहले तेलुगू अभिनेता पवन कल्‍याण भी इस महामारी से बचने के लिए 2 करोड़, रूपये दान कर चुके हैं उनके भतीजे रामचरण 70 लाख रुपये, उनके तेलुगू सुपर स्टार चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये और युवा सुपर स्टार महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान कर चुके हैं।

वहीं अगर वॉलीबुड की बात करें कॉमेडियन कपिल शर्मा 50 लाख रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष में डोनेट कर चुके हैं।

बॉलीवुड में, ऋतिक और कपिल राहत कार्य के लिए आगे आए।

"वॉर" स्टार ने कहा कि उसने बीएमसी कार्यकर्ताओं और कार्यवाहकों के लिए मास्क खरीदे हैं।

रितिक ने ट्वीट किया, "ऐसे समय में, हमें अपने शहर और समाज के सबसे बुनियादी कार्यवाहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी हम कर सकते हैं, वह करना चाहिए। मैंने बीएमसी कार्यकर्ताओं और अन्य कार्यवाहकों के लिए N95 और FFP3 मास्क खरीदे हैं,"

यह भी जरूर पड़े-लॉकडाउन के नकारत्‍मक प्रभाव आपका दिल दहला देगें

यह भी जरूर पड़े- ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, पत्नी कैमिला भी आइसोलेशन में

यह भी जरूर पड़े- जानिए क्यों लोगों ने कल के भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण लेखक को जमकर ट्रोल किया 

यह भी जरूर पड़े- लॉकडाउन के दौरान क्या करें और क्या न करें

यह भी जरूर पड़े- कोरोना के चलते कपिल शर्मा ने दिखाई दरियादिली

 यह भी जरूर पड़े- पवन कल्याण राहत कोष में देंगे 2 करोड़ रुपये,

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp