Top News

मध्य प्रदेश में आज के प्रमुख समाचार : राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में बनी हुई है ऑक्सीजन की किल्लत

1. भोपाल सहित पूरे प्रदेश में बनी हुई है ऑक्सीजन की किल्लत :
राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बनी हुई है। शुक्रवार को भेल कारखाने के बाहर एक बार फिर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। इसके पहले गुरुवार को भी कारखाने के बाहर ऐसे ही हालात देखने को मिले थे। भेल से जुड़े सूत्रों की मानें तो भेल के प्लांट में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 24 घंटे काम करना पड़ रहा है।


वहीं शुक्रवार को भोपाल के बड़े कोविड अस्पताल जेके और आरकेडीएफ में ऑक्सीजन खत्म होने की स्थिति बन गई थी। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने अफसरों को फोन लगाकर स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने ऑक्सीजन के टैंकरों को तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दोनों अस्पतालों में पहुंचाया। वहीं अलग अलग जिलों से भी इस तरह की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं।

2. मरीजों को पानी का इंजेक्शन लगाकर नर्स चुरा लेती थी रेमडिसिविर :
भोपाल के जेके अस्पताल में मरीजों को लगाए जाने वाले रेमिडिसिविर इंजेक्शन चुराए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस की मानें तो यहां काम करने वाली एक नर्स कोरोना मरीजों को नॉर्मल इंजेक्शन लगाकर रेमडिसिविर चुरा लेती थी और अपने प्रेमी के जरिए उसे ब्लैक में बिकवाती थी। इस इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबर जब कोलार पुलिस को लगी तो उसने नर्स के प्रेमी को धर दबोचा और इस तरह पूरी सच्चाई पुलिस के सामने आई। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरधर कॉम्प्लेक्स, दानिशकुंज निवासी झलकन सिंह की प्रेमिका शालिनी जेके हॉस्पिटल में नर्स है। शालिनी कोरोना पीड़ित मरीजों को रेमडिसिविर की बजाय पानी का इंजेक्शन लगा देती थी। उसके बाद ये इंजेक्शन 20 से 30 हजार रुपए तक अपने आशिक के जरिए बिकवाती थी। 


आरोपी झलकन सिंह की मानें तो उसने जे के अस्पताल के ही डॉक्टर शुभम पटेरिया को भी 13 हजार रुपए में इंजेक्शन बेचा है। इसका पैमेंट उसको ऑनलाइन किया गया था। वहीं ये पूरा राज अस्पताल में एडमिट के पेशेंट की मौत के बाद खुला। दरअसल नर्स पेशेंट के परिजनों को अपने प्रेमी के माध्यम से रेमडिसिविर बेचना चाह रही थी। लेकिन रुपयों की खींचतान के कारण के बीच कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई और परिजनों ने पूरा मामला पुलिस को बता दिया। मामले के बाद आरोपी नर्स फरार है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज किया है।

3. रेलवे के कोच में आइसोलेट होंगे कोरोना के मरीज :
भोपाल में लगातार बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों को आइसोलेट करने के लिए भोपाल जिला प्रशासन ने अब रेलवे से मदद मांगी है। प्रशासन ने रेलवे की ओर से तैयार किए गए आइसोलेशन कोच में मरीजों को भर्ती करने के लिए रेलवे से मदद मांगी है। रेलवे की ओर से पहले ही तैयार किए जा चुके 50 आइसोलेशन कोच में से 20-20 कोच का एक-एक रैक शुक्रवार 23 अप्रैल को भोपाल के 6 नंबर प्लेटफार्म पर और हबीबगंज रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंच गया है।


दोनों ही रैक के पहुंचने के बाद इनमें कुछ सुविधाओं का विस्तार कर इन्हें अस्थाई अस्पताल के रूप में उपयोग किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक एक रैक में करीब 160 पेशेंट्स को एडमिट किया जा सकता है। साथ ही यहां पेशेंट के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट की सुविधा भी रहेगी। इन कोचों में शौचालय और नहाने की सुविधा भी रेलवे द्वारा मुहैया कराई जा रही है। इन कोचों के चलते रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की एंट्री में बदलाव कर दिया गया है।

4. पूर्व मंत्री ने 22 बार लगाए फोन लेकिन कलेक्टर ने नहीं उठाया :
मप्र के सबसे वरिष्ठ विधायक कांग्रेस के डॉ. गोविंद सिंह ने शुक्रवार को ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को 22 बार फोन लगाया,  लेकिन कलेक्टर ने एक भी बार फोन नहीं उठाया और न ही वापिस फोन लगाया। इससे नाराज पूर्व मंत्री ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।


वहीं पूर्व मंत्री की मानें तो इसके बाद उन्होंने ग्वालियर के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को एक फोन किया, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने तत्काल पलटकर वरिष्ठ विधायक को फोन कर दिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री की मदद भी की। घटना के बाद वरिष्ठ विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर नाराजगी व्यक्त की। 

5. ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने वायुसेना मैदान में :


शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट पर वायुसेना के सी17 विमान के जरिए ऑक्सीजन के खाली टैंकर जामनगर गुजरात के लिए पहुंचाए गए। वहां से इन टैंकरों को भरने के बाद सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचाया जाएगा। कोरोना काल में लगातार बढ़ती ऑक्सीजन की जरूरतों के बीच समय बचाने की उद्देश्य से केंद्र सरकार आक्सीजन की तेज आपूर्ति के लिए यह प्रयास कर रही है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp