IPL 2023

IPL Punjab Kings: पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, जॉनी बेयरस्टो IPL से बाहर। इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह!

IPL Punjab Kings

IPL Punjab Kings: लास्ट मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के सीजन पर कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। यहां पल भर में क्या हो जाए किसी को पता नहीं। अभी आईपीएल की शुरुआत भी नहीं हुई और एक खिलाड़ी के बाहर होने की खबर फैल चुकी है।

जी हां यह प्लेयर बेहतरीन टीम पंजाब किंग्स का है। बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो इस बार आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। वे पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

बाहर होने के पीछ उनकी गंभीर हालत बताई जा रही है। सितंबर में उनके बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे अभी तक ठीक नहीं हो सके हैं।

अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को बेयरस्टो के स्थान पर टीम में जगह दी गई है। पंजाब किंग्स की टीम BCCI के जरिए बड़ी बेसब्रीसे जॉनी बेयरस्टो के फिनेस अपडेट का वेट कर रही थी। (IPL Punjab Kings)

इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड का बयान

मामले की गंभीरता को देखते हुए इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने BCCI से कह दिया है कि वह बेयरस्टो की जगह किसी अन्य प्लेयर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकते हैं। (IPL Punjab Kings)

IPL Punjab Kings

बेयरस्टो ने चोट के बाद फिर से प्रैक्टिस भी चालू की थी, जिससे उनके लौटने की उम्मीद जताई जा रही थी। पिछले साल दो सितंबर को बेयरस्टो के टखने में चोट आई थी और पैर टूट गया था। (IPL Punjab Kings)

Also Read: How Many Changes We Have Seen In IPL 2023? Check Out the Retention List Here

ऐसे टूट गया था पैर

उस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंण्ड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी और तीसरे टेस्ट से पहले गोल्फ खेलते हुए बेयरस्टो फिसल गए थे। इसके अलावा उनके लिगामेंट में भी चोट आई थी। (IPL Punjab Kings)

जब वे सर्जरी के लिए गए तो पता चला कि उनके पैर में एक प्लेट लगेगी। इसके बाद वे कोई मैच नहीं खेल पाए. वे टी20 विश्वकप में कैप्टन जॉस बटलर के साथ ओपनिंग करने वाले थे, लेकिन नहीं हो पाया। (IPL Punjab Kings)

IPL Punjab Kings

पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बंग्लादेश के अलावा वे अबु धाबी नाइट राइडर्स के लिए भी नहीं खेल सके। फिलहाल देखना होगा कि आगे टीम में क्या होता है। (IPL Punjab Kings)

Also Read: IPL 2023 Free Watch: यहां से बिलकुल फ्री में देख सकते हैं IPL, जान लें नहीं तो बाद में पछताएंगे!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp