IPL 2023

IPL 2023 Free Watch: यहां से बिलकुल फ्री में देख सकते हैं IPL, जान लें नहीं तो बाद में पछताएंगे!

IPL 2023 Free Watch

IPL 2023 Free Watch: आईपीएल के 16वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत 31 मार्च से होनी वाली है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को होगा। टूर्नामेंट से पहले फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है, वो है फ्री में मैच देखने की। स्टार इंडिया के पास टीवी और वायाकॉम 18 के पास डिजिटल राइट्स हैं।

वायाकॉम 18 मैचों का ऑनलाइन प्रसारण जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर करेगा। रिलायंस जिओ ने बताया कि यूजर्स 4K रेजॉल्यूशन में मैच देख सकते हैं। इससे पहले आईपीएल के ऑनलाइन प्रसारण के राइट्स डिज्नी+हॉटस्टार के पास थे। (IPL 2023 Free Watch)

इन भाषाओं में प्रसारण

उस प्लेटफॉर्म पर मैच देखने के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ता था। जियो सिनेमा ने पिछले साल के अंत में दुनिया के सबसे बड़े खेल टूर्नामेंट कहे जाने वाले फुटबॉल विश्व कप का प्रसारण किया था। (IPL 2023 Free Watch)

IPL 2023 Free Watch

कंपनी ने बताया जानकारी दी है कि जियो सिनेमा यूजर्स 12 भाषाओं में स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं। इसमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, गुजराती, भोजपुरी, बंगाली और अंग्रेजी को शामिल किया गया है।

Also Read: गुजरात टाइटन फिर बन सकती है IPL Champion । Gujarat Titans Squad Analysis

चार पैकेज में बिके थे मीडिया राइट्स

BCCI ने मीडिया राइट्स चार पैकेज में बेचे थे। बोर्ड को मीडिया राइट्स से कुल 48,390 करोड़ रुपये मिले थे। स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपए में टीवी राइट्स को अपने नाम किया था। (IPL 2023 Free Watch)

IPL 2023 Free Watch

वहीं, वायाकॉम 18 ने 23,758 करोड़ रुपए में डिजिटल राइट्स पर कब्जा किया था। वायाकॉम ने ही पैकेज-सी को भी अपने नाम किया। उसने इसके लिए 2991 करोड़ रुपए की बोली लगाई। वहीं, पैकेज-डी को वायाकॉम ने टाइम्स इंटरनेट के साथ मिलकर 1324 करोड़ में खरीदा। (IPL 2023 Free Watch)

पैकेज-ए में भारत के लिए टीवी राइट्स और पैकेज-बी में भारत के लिए डिजिटल राइट्स हैं, वहीं पैकेज सी में चुनिंदा 18 मैच और पैकेज-डी में विदेशों में टीवी और डिजिटल राइट्स मौजूद हैं। इस आईपीएल का प्रसारण कई देशों में होगा।

Also Read: IPL 2023: List Of Injured Players And Doubtful Starters, Check Here

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp