IPL 2023

गुजरात टाइटन फिर बन सकती है IPL Champion । Gujarat Titans Squad Analysis

Gujarat Titans

Gujarat Titans: भारत में क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है वही बहुत जल्द आईपीएल 2023 शुरू होने वाला है जिसका सभी क्रिकेट प्रेमियों को काफी दिनों से इंतजार था जिसमें सबसे पहले मैच में Gujarat Titans खेलती हुई दिखने वाली है वही यदि आप भी गुजरात टाइटन के फैन है तो आज हम आपको इस टीम के स्ट्रेंथ और वीकनेस के साथ इस टीम के रिटेंड प्लेयर और रिलिस्ड प्लेयर के बारे में भी बताएंगे।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में भी हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन की कप्तानी करेंगे वही आपको तो पता ही होगा कि गुजरात टाइटन ने IPL 2022 की ट्रॉफी जीती थी जिसमें Gujarat Titans की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी वही उम्मीद है कि इस साल भी ये टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी इसलिए आज हम गुजरात टाइटन का Squad Analysis करने वाले हैं।

जानिए Gujarat Titans के रिटेंड प्लेयर्स कौनकौन है?

Gujarat Titans

Credit: Google

  • हार्दिक पांड्या
  • रिद्धिमान साहा
  • शुभमन गिल
  • डेविड मिलर
  • राहुल तेवटिया
  • विजय शंकर
  • राशिद खान
  • जयंत यादव
  • अल्जारी जोसेफ
  • मोहम्मद शमी
  • मैथ्यू वेड
  • साईं सुदर्शन
  • अभिनव मनोहर
  • आर.साईं किशोर
  • प्रदीप सांगवान
  • नूर अहमद
  • यस दयाल
  • दर्शन नाल्कंडे

ये है गुजरात टाइटंस के रिलिस्ड प्लेयर्स (Gujarat Titans Released Players)

हालांकि पिछले साल गुजरात टाइटंस की तरफ से आईपीएल में कई शानदार प्लेयर खेले थे लेकिन उन प्लेयर में से कुछ प्लेयर को Gujarat Titans ने रिलीज कर दिया है जिसमें फ़ास्ट बॉलर लौकी लोकी फर्गुसन, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, राहमनुल्लाह गुरबाज, वरुण आरोन और डोमिनिक ड्रैक्स शामिल है।

IPL 2023 की गुजरात टाइटंस की स्क्वाड (IPL 2023 Squad of Gujarat Titans)

Gujarat Titans

Credit: Google

  • हार्दिक पांड्या
  • मोहम्मद शमी
  • केन विलियमसन
  • शुभमन गिल
  • विजय शंकर
  • डेविड मिलर
  • रिद्धिमान साहा
  • राहुल देवरिया
  • मैथ्यू वेड
  • साईं सुदर्शन
  • यश दयाल
  • शिवम मावी
  • अभिनव मनोहर
  • अल्जारी जोसेफ
  • आर.साईं किशोर
  • प्रदीप सांगवान
  • ओडियन स्मिथ
  • राशिद खान
  • जयंत यादव
  • दर्शन नाल्कंडे
  • नूर अहमद

गुजरात टाइटंस की स्ट्रेंथ (Gujarat Titans Strengths)

Gujarat Titans

Credit: Google

यह भी पढ़े: Chennai Super Kings की फुल Squad का SWOT Analysis, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

पिछले बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस इस साल भी काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख सकती है क्योंकि हार्दिक पांड्या जो कि इस टीम के कप्तान हैं वह काफी अच्छे फॉर्म में दिख सकते हैं इसी के साथ न्यूजीलैंड बल्लेबाज केन विलियमसन भी इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे वही शिवम मावी और साई किशोर शानदार बॉलिंग करते हुए देख सकते है।

वही गुजरात टाइटन में शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा और डेविड मिलर खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं इसी के साथ आपको बता दें कि Gujarat Titans में ओडियन स्मिथ भी खेल रहे है जो काफी खतरनाक ऑलराउंडर माने जाते हैं और इस साल भी यह काफी शानदार प्रदर्शन करके गुजरात टाइटंस को फाइनल की ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकती हैं।

गुजरात टाइटंस की वीकनेस (Gujarat Titans Weakness)

वैसे तो गुजरात टाइटंस की बोलिंग काफी ज्यादा मजबूत है लेकिन इस बार गुजरात टाइटन में लौकी फर्गुसन नहीं खेल रहा है जिसनें पिछले साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया था वही इस बार केन विलियमसन भी इस टीम में खेलेंगे जिस वजह से हार्दिक पांड्या के बैटिंग ऑर्डर में बदलाब हो सकता है।

यह भी पढ़े: IPL 2023: List Of Injured Players And Doubtful Starters, Check Here

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp