Other

16GB RAM, 50MP कैमरा वाले इस Mobile ने मचाई धूम, ये रहे फीचर्स

Mobile

Mobile । One Plus कंपनी 7 फरवरी को चीन में एक नया smart phone, One Plus Ace 2 लाने जा रही है।

वहीं मोबाइल फोन One Plus 11R के नाम से उसी तारीख को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। हाल ही में One Plus Ace 2 को AnTuTu बेंचमार्क पर देखा गया है।

FQ68U5ZaIAAiDQo

Credit: google

जहां फोन ने 1,149,494 स्कोर प्राप्त किया है। अब Mobile फोन को गीकबेंच 5 पर भी देखा गया है।

जिससे पता चला है कि यह सिंगल-कोर और मल्टी-कोर हैवी टास्क में कैसा परफॉर्मेंस करता है।

ये रहे One Plus Ace 2 के स्पेसिफिकेशंस

Gizmochina के अनुसार, Mobile गीकबेंच पर मॉडल नंबर PHK110 के साथ लिस्ट हुआ है।

फोन में 2.02GHz की बेस क्लॉक स्पीड और 3.19GHz की बूस्ट क्लॉक स्पीड के साथ एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है।

आपको बता दें कि यह snapdragon 8+ Gen 1 चिप है, जो दिसंबर 2023 में snapdragon 8 Gen2 के साथ लॉन्च से पहले अल्ट्रा फ्लैगशिप चिप थी।

16 जीबी रैम के अलावा

फोन में 16 जीबी रैम और एंड्रॉएड 13 बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम होने के लिए लिस्टेड है।

Mobile

credit : google

बेंचमार्क रिजल्ट पर काम करते हुए फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1336 स्कोर और गीकबेंच 5 के मल्टी-कोर टेस्ट में 4178 स्कोर हासिल किए। स्कोर काफी दमदार है।

कर सकते हैं हैवी टास्क

यह गेजेट कोई भी हैवी टास्क आसानी से कर सकता है। AnTuTu स्कोर को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन पर गेमिंग भी आसान होनी चाहिए।

TSMC द्वारा बनाया गया SD 8+ GEN 1 चिप अपने टेंप्रेचर को कंट्रोल में रखने में अच्छा काम करती है।

इसलिए बोर्ड पर एक अच्छे कूलिंग सॉल्यूशन के साथ फोन लंबे वक्त तक हाई परफॉर्मेंस बनाए रखेगा।

Also Read: Oppo A78 5G स्मार्टफोन जारी कर रहा है। इसमें 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप है

क्या कहती है रिपोर्ट

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Mobile आमतौर पर 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5k और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिप होगी स्टोरेज के मामले में इसमें 16जीबी तक रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा सेटअप की जानकारी

कैमरा सेटअप के मामले में Mobile के रियर में ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें OIS के साथ पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल है।

Also Read :“Experience True 5G on Motorola’s 5G Mobile Device Range with Jio”

अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा, वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा।

बैटरी के मामले में इसमें 5000Mah  की बैटरी मिलेगी, जो कि 100w फास्ट चार्जिंग को हेल्प करती है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp