Top News

“मैं मौत से नहीं डरता, डरता हूं तो बदनामी से” पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी द्वारा बोले गए ये 5 भाषण जिन्हें देश कभी नहीं भूल सकता!

आज पूरा देश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी तीसरी पुण्‍यतिथि पर याद कर रहा है। अटल जी देश के इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री थे जिनकी नीतियों का विरोध देश के किसी भी पार्टी के व्‍यक्ति ने कहा। इतना ही नहीं वाजपेयी जी देश के अब तक के सबसे चहेते प्रधानमंत्री हैं इसके पीछे का कारण देश के प्रति उनकी भक्ति और अलग सोच थी। अटल जी ने हमेशा अपने संबोधन को देश को सर्वोपरि रखा।

“सरकारें आती जाती रहेगीं ये देश बना रहना चाहिए” अटल जी द्वारा भरी ससंद में बोले गए ये शब्‍द देश कभी नहीं भूल सकता। आज उनके जन्‍मदिन के मौके पर हम आपको दिखाने जा रहे हैं अटल बिहारी वजापेयी द्वारा बोले गए कुछ ऐसे संबोधन जिनकी वजह से वह हमेशा देश के लोगों के दिलों में जीवित रखेगें।

1. “सरकारें आती जाती रहेगीं ये देश बना रहना चाहिए।”

2. “मस्‍तक नहीं झुकेगा।”

3. “कारगिल युद्ध पर अटल जी का यादगार भाषण”

 4. “हार नहीं मानूंगा।”

5. “मैं मृत्यु से नहीं डरता, डरता हूँ तो बदनामी से”

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा बोले गए इन महान भाषणों से एक बात तो साफ हो जाती है, के राजनेता तो आते जाते रहेगें लेकिन अटिल बिहारी वाजपेयी जैसा न तो कोई था, ना कोई है और ना कोई होगा।

यह भी जरूर पढे़ं-Flashback 2020: साल 2020 की ये 20 बड़ी बातें जो भुलाए नहीं भूल पाएगा देश

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp