Other

History: India में भी है दुनिया की सबसे बड़ी दीवार, जो कई रहस्यमय कहानियों से घिरी हुई है!!

India में भी है दुनिया की सबसे बढ़ी दीवार

कुंभलगढ़ के नाम से मशहूर भारत की सबसे बढ़ी दीवार जो राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित है, दुनिया की दूसरी सबसे बढ़ी और लंबी दीवारों में से एक है। आप सभी ने ” the great wall of China” के बारे में तो सुना ही हुआ है। लेकिन आपको भारत पर भी गर्व होगा कि India में भी दुनिया की दूसरी सबसे बढ़ी दीवार मौजूद है।

The Great Wall of India

India में भी है दुनिया की सबसे बढ़ी दीवार

Credit: Google

यह दीवार “The Great Wall of India” के नाम से मशहूर यह दीवार उदयपुर से 64 किलोमीटर दूर स्थित एक किले से जुड़ही है। जिसे महरण कुम्भ ने 15वीं शताबदी में बनवाया था। इस दीवार को अकबर सहित कई राजाओं ने तोड़ने की कोशिश की लेकिन ऐसा कहा जाता है कि यह अभेद्य (जिसे भेदा ना जा सके) है।

इसकी शानदार बनावट और लंबाई को देखते ही इसे “भारत की महान दीवार”का दर्जा दिया गया है। इस दीवार के निर्माण से जुड़ी कुछ रहस्यमय कहानी है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

15 साल में तैयार हुई “The Great Wall of India”

India में भी है दुनिया की सबसे बढ़ी दीवार

Credit: Google

असल मे कुंभलगढ़ एक किला है, जिसे अजयगढ़ भी कहा जाता है, क्योंकि इस किले पर विजय प्राप्त करना बेहद मुश्किल काम था। आपको जानकर हैरानी होगी इस किले की दीवार को भेदने में मुग़ल शासक अकबर के भी पसीने छूट गए थे।

इसका निर्माण किले के राज्य महाराणा कुंभा ने करवाया था। कहते इसके निर्माण को 15 साल लग गए, जो की एक बहुत ही लंबा समय होता है किसी भी तरह की इमारत को बनाने में। महाराणा प्रातप का जन्म भी इससी किले में हुआ था तो 16वीं सदी के महान शासक रहे। हल्दी घाटी युद्ध के बाद वें कई समय तक इसी किले में रहे थे।

360 से ज्यादा बने हैं मंदिर

India में भी है दुनिया की सबसे बढ़ी दीवार

Credit: Google

इस किले में परिधि दीवारें हैं जो 36 किमी (22 मील) तक फली हुई है और 15 फिट चौड़ी है, जो इसे दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवारों में शामिल करती है।

इस किले में 360 से ज्यादा मंदिर है जिसमे से 300 प्राचीन जैन मंदिर और बाकी हिन्दू मंदिर है, जो India में सबसे ज्यादा है। आपको जानकर हैरानी होगी की इस किले के अंदर भी एक और किला है, जिसे ‘कटारगढ़’ के नाम से जाना जाता है। कुंभलगढ़ का किला सात विशाल द्वारों से सुरक्षित है। किले में घुसने के लिए आरेठपोल, हल्लापोल, हनुमानपोल और विजय आदि दरवाजे है।

‘अकबरनामा’ और ‘आइने अकबरी’

India में भी है दुनिया की सबसे बढ़ी दीवार

Credit: Google

कुंभलगढ़ किला समुद्र तल से लगभग 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ‘अकबरनामा’ और ‘आइने अकबरी’ जैसी पप्रसिद्ध कितताबे लिखने वाले अबुल फजल ने इस किले की ऊंचाई के बारे में लिखा है कि ” यह किला इतना बुलंदी पर बना हुआ है कि नीचे से ऊपर की तरफ देखने पर सिर से पगड़ी नीचे गिर जाती है”।

यह भी पढ़े: Garmi Ka Business: गर्मियों में इन 4 बिजनेस से आप कर सकते हो ताबड़तोड़ कमाई, कम लागत में ज्यादा मुनाफा। जानें बिजनेस के बारे में…

India की दीवार के आगे चीन भी फैल

India में भी है दुनिया की सबसे बढ़ी दीवार

Credit: Google

चीन की दीवार के बारे में तो हम सब जानते ही है। लेकिन शायद आपको यह पता है कि हमारे देश कीThe Great Wall of India चीन से भी आगे है। जिस तरह इस दीवार को भेदा नहीं जा सकता उसी प्रकार यह दीवार वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है।
वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार बनी इस दीवार की सुरक्षा व्‍यवस्‍था भी कमाल की है।

2013 में, विश्व विरासत समिति के 37वें सत्र में किले को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था। 36 क‍िलोमीटर लंबी इस दीवार की मोटाई इतनी है कि उस पर एक साथ 10 घोड़े दौड़ सकते हैं। कहते हैं क‍ि जब इसका निर्माण शुरू किया गया तो जैसे-जैसे दीवार का निर्माण आगे बढ़ा वैसे-वैसे दीवारें रास्ता देते चली गई।

यह भी पढ़े: Lifestyle: भारत के 5 बेस्ट Honeymoon Destination जो विदेशों को भी छोड़ देंगे पीछे

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp