Bollywood

क्यों कहा Sidhu Moosewala की मां ने देश को आज भी गुलाम,जानिए पूरा सच

Sidhu Moosewala

लोकप्रिय सिंगर Sidhu Moosewala को शायद ही कोई न जानता हो, अपने गाने से करोड़ो लोगो को दीवाना बनाने वाले इस मशहूर हस्ती की पिछले वर्ष हत्या कर दी गई थी। जिस पर काफी ज्यादा विवाद हुआ था। सिंगर के गानो की दुनिया आज भी दीवानी है, वह भले आज हमारे बीच न हो, पर उनके गीत लोगों को उन्हें हमेशा दिल में जिंदा रखते है।

लाखों लोगो को बुलावा पर आए सिर्फ हजार, बाकी कहां है

Sidhu Moosewala

Credit: Google

Sidhu Moosewala के पिता बलकौर सिंह बताते है कि मैने लोगो की बेटे को लेकर प्यार को लेकर मैने लाखो की भीड़ का सोचा था, जिनके लिए हमने भोजन की व्यवस्था भी की थी। लेकिन मात्र 10 हजार लोगों का सभा में आना हुआ।

लोगों तो उससे इतना प्यार करते है,फिर उनके न आने की क्या वजह रही होगी। 19 मार्च को आयोजित इस कार्यक्रम में हजार की भीड़ जमा हुई। किसी के हाथ Sidhu Moosewala के पोस्टर थे, तो वही कई युवा वर्ग मूसेवाला की तस्वीर वाली फोटो वाली टी शर्ट पहने थे।

Also Read: Sidhu Moose Wala: पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार,आरोपी की गैंग पर NIA ने कसा शिकंजा

एक युवक तो Sidhu Moosewala की Ak 47 गन वाली तस्वीर लेकर आया था, लेकिन जब वह गोली से छलनी सिद्दू मूसेवाला की थार के सामने गया तो अपने आप ही आंखे नम सी हो गई। फैन्स ने कहा कि ऐंसे भले आदमी को बेवजह क्यो मारा गया।

हजारों की तादात में वहां Sidhu Moosewala के फैन्स का आना हुआ था, वहां एक विकलांग भी उनकी सभा में शामिल हुआ था, जिसकी ट्राइसकिल पर सिद्दु मूसेवाला की लाइनें पंजाबी में लिखी थी।

 जेल में बैठा कातिल शान से धमकी दे रहा औऱ पुलिस को फिक्र तक नहीं

Sidhu Moosewala

Credit: Google

Sidhu Moosewala के शोक में पिता द्वारा एक कार्यक्रम में पंजाब में रखा गया था, जिसमें कई लोगों का आना हुआ था। लोगों ने कहा कि मूसेवाला के कातिल को तो फांसी होनी चाहिए, तभी इंसाफ होगा।

Sidhu Moosewala के पिता बलकौर सिंह ने मंच पर आकर इस बात को सभी से साझा किया। उन्होने कहा कि जहां एक तरफ पंजाब में आज इंटरनेट बंद है,वही मूसेवाला का कातिल जेल में बैठा ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहा है।

औऱ वह एक तरफ समाजसेवक बनता है वही दूसरी ओर मेरे बेटे को इतनी बेरहमी से मार देता है और अब तो एक्टर सलमान खान को भी मारने की धमकी दे रहा है और पंजाब पुलिस कुछ भी नही कर रही है।

क्या थी भीड़ की खलिस्तान जिंदाबाद के नारों की वजह

स्टेज पर शबद कीर्तन चल रहा होता है, तभी आंखो में बेटे को खोने के गम समेटे मां चरणसिंह औऱ पिता बलकौर सिंह मंच पर आते है,औऱ Sidhu Moosewala की मां हिम्मत साॉधते हुए लोगो से कहती है कि “मैं तां बस तुहानू इक्को ही गल्ल पूछणा चाहूंगी के साड्डा देश अजाद है या गुलाम…(मैं बस तुमसे एक ही बात पूछना चाहती हूं कि हमारा देश आजाद है या गुलाम)।’

भीड़ ने उनकी बात सुनी औऱ फिर खलिस्तान जिदांबाद के नारों से आसंमा गुंजायमान कर दिया।फिर Sidhu Moosewala की मां ने कहा कि आप्पा किसी भूलेखे च न रहिये के अस्सी तां आजाद हो गए, अस्सी तां अज्ज वी गुलाम हां… (हमें किसी भुलावे में नहीं रहना चाहिए कि हम आजाद हो गए, हम तो आज भी गुलाम हैं)

 

Sidhu Moosewala की मां चरणसिंह कौर की यह बात सुनकर सभी की आंखे नम पड़ गई, इतने बड़े सिंगर जिसकी उनकी कोई दुश्मनी तक नही फिर उस बेगुनाह के साथ ऐंसा क्यो कहा,फैन्स उन्हे हर पल याद करते ही रहते है,उस महान गायक को सच में भुलाया नही जा सकता है।

Also Read: चूल्‍हे पर खाना बनाती नज़र आई Rubina Dilaik, सादगी पर फिदा हुए फैंस, यहाँ देखे वीडियो

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp