Business

Garmi ka business: गर्मियों में इन 4 बिजनेस से आप कर सकते हो ताबड़तोड़ कमाई, कम लागत में ज्यादा मुनाफा। जानें बिजनेस के बारे में…

Garmi ka business

Garmi ka business: गर्मी का मौसम हिंदी मास के चैत्र महीने से स्टार्ट हो जाता है। गर्मी के मौसम में ऐसे कई व्यापार हैं, जो आपको अच्छा खासा मुनाफा कमाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

मौसम के हिसाब के कुछ बिजनेस भी इस तरह के होते हैं, जिससे आप काफी कमाई कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस आपको मालामाल बना सकता है। (Garmi ka business)

गर्मी के मौसम में लोग ठंडी चीजें खाना बेहद पसंद करते हैं। वहीं कुछ चीजों का बिजनेस सालों साल बना रहता है। तो चलिए बताते हैं कि कौन सा बिजनेस आपको मददगार होगा। (Garmi ka business)

कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस (Garmi ka business)

कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस करके आप बेहतर कमाई कर सकते हैं। यह बिजनेस गर्मियों के मौसम में काफी बिकने वाला होता है। इससे आप महीने के तकरीबन तीन लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

Garmi ka business

Credit- Google

आप घर के आस-पास में ही इसका बिजनेस कर सकते हैं, इसके लिए ऐसी जगह होनी चाहिए जहां लोगों की काफी भीड़ हो। (Garmi ka business)

लस्सी और छाछ का व्यापार

गर्मियों के मौसम में काफी लोग लस्सीऔर छाछ पीना पसंद करते हैं और ये गर्मियों में काफी फायदेमंद भी होता है। बहुत कम रुपए इनवेस्ट करके ही यह बिजनेस किया जा सकता है।

Garmi ka business

Credit- Google

बाजारों में आप लस्सी और छाछ को एक गिलास बेचकर रोजाना 1000 से 1500 रुपए कमा सकते हैं।

जूस का बिजनेस

गर्मियों में जूस का बिजनेस बहुत फायदेमंद होता है। बहुत से लोग अपनी सेहत के हिसाब से जूस का बिजनेस करते हैं। गन्ने का जूस तो जबकि सबसे ज्यादा चलता है।

Garmi ka business

Credit- Google

यदि आप गर्मियों में यह बिजनेस करते हैं, तो आपको रोजाना 500 से 800 रुपए कमा सकते हैं। इस व्यापार को आप अपने घर के आस-पास ही खोल सकते हैं। (Garmi ka business)

Also Read: KCR Health Issue: तेलंगाना सीएम की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती।

आइसक्रीम का बिजनेस

गर्मियों में सबसे ज्यादा बिकने वाली चीज आइसक्रीम होती है। लोग इसे खूब पसंद भी करते हैं। इसकी मांग तो हर घंटे में बनी ही रहती है।

Garmi ka business

Credit- Google

यदि आप एक कैंडी आइसक्रीम 15 रुपये में बेचते हैं, तो आप ढेर सारी आइसक्रीम बेचकर करीब 90,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

Also Read: 4 Messaging Apps That Offer an Alternative to WhatsApp

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp