तेलंगाना। तेलंगाना से एक बड़ी न्यूज आई है। राज्य के सीएम के. चंद्रशेखर राव की अचानक से सेहत बिगड़ गई है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह उनके पेट में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। (KCR Health Issue)
जहां जांच में पता चला है कि उनके पेट में अल्सर बन चुका है, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज शुरू कर दिया। (KCR Health Issue)
Also Read: 4 Messaging Apps That Offer an Alternative to WhatsApp
अस्पताल प्रबंधन ने दी ये जानकारी
वहीं AIG अस्पताल प्रशासन ने केसीआर का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी कि पेट में दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी की टीम ने उनकी जांच की। (KCR Health Issue)

Credit- Google
इस दौरान उनके पेट में एक छोटा सा अल्सर निकला, जिसके बाद उन्हें जरूरी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। बुलेटिन में बताया गया है कि केसीआर सामान्य तौर पर फिर से ठीक होते जा रहे हैं, उनकी तबियत सामान्य बनी हुई है।