Tata: मारुति भारत में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करती है क्योंकि मारुति की तरफ से आने वाली सभी कारों में काफी शानदार फ़ीचर्स दिए जाते हैं लेकिन आपको बता दें कि टाटा की एक ऐसी भी कार है जिसने मारुति की 3 कारों को पीछे छोड़ दिया है इसीलिए भारत में यह कार चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन इस कार की कम कीमत इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसीलिए भारत के काफी लोग Tata की इस कार को खरीदना पसंद कर रहे हैं।
जिस कार के बारे में हम आपको जानकारी दे रहा है वह Tata की तरफ से आने वाली Tata Tiago है जिसमे कम कीमत में काफी शानदार माइलेज के साथ काफी दमदार फ़ीचर्स दिए जाते है इसलिए आज हम आपको इसके फीचर्स के साथ इसकी सेल्स रिपोर्ट के बारे में भो बताएंगे।
टाटा टियागो के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Tata Tiago Technical Specifications)

Credit: Google
- इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस कार में 1199 सीसी का इंजन लगाया गया है।
- एआरएआई माइलेज:- टाटा टियागो का एआरएआई माइलेज 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम और 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल तीन सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
- पावर:- टाटा टियागो अधिकतम 72 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकते है।
- टोर्क:- इसी के साथ यह कार अधिकतम 95 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
- फ्यूल टाइप:- यह कार सीएनजी और पेट्रोल से चलती है।
टाटा टियागो के फ़ीचर्स (Tata Tiago Features)

Credit: Google
- टाटा टियागो एक 5 सीटर कार है।
- इस कार में 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
- इस कार में पावर स्टेरिंग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर भी दिया गया है।
- टाटा टियागो में सेफ्टी के लिए टोटल 2 एयरबैग दिए गए हैं जिसमें ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग शामिल है।
- एंटरटेनमेंट के लिए इस कार में 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ टोटल 4 स्पीकर लगाए गए है।
- टाटा टियागो में फोग लाइट्स के साथ एलईडी DRLs भी लगाए गए है।
टाटा टियागो की कीमत (Tata Tiago Price)

Credit: Google
यह भी पढ़े: पेट्रोल या इलेक्ट्रिसिटी से नहीं, Tata Nano चलती है सौर ऊर्जा से, मात्र ₹30 में चलेगी 100 किलोमीटर
आपको बता दें कि टाटा की तरफ से आने वाली Tata Tiago के बेस वेरिएंट की कीमत 5.54 लाख रुपए से शुरू होती है जो इसकी एक्स शोरुम दिल्ली की कीमत है वही इस कार के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.05 लाख रुपए से रखी गयी है इसीलिए भारत के काफी लोग इस कैट को खरीदते है क्योंकि इस कार की कीमत काफी ज्यादा कम रखी गई है।
जानिए Tata Tiago की सेल्स रिपोर्ट
भारत के ज्यादातर लोग कम कीमत की गाड़ियों को खरीदना पसंद करते हैं इसीलिए भारत में सबसे ज्यादा हैचबेक कारों की बिक्री होती है लेकिन आपको बता दें कि टाटा टियागो ने सेल्स के मामले में मारुति की तीन गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि फरवरी 2023 में टाटा टियागो की करीब 7,457 यूनिट की बिक्री हुई है जो मारुति इग्निस, मारुति एस-प्रेसो और मारुति सिलेरियो से ज्यादा है।