Top News

Taliban Writes To India: तालिबान ने भारत सरकार को खत लिखकर की ये बड़ी मांग

नई दिल्ली: कल शाम अफगानिस्‍तान की सरकार तालिबान द्वारा भारत सरकार के नाम एक खत आया है जिसमें तालिबान ने अपनी मांग रखी है।

तालिबान ने डीजीसीए और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को पत्र लिखकर भारत और अफगानिस्तान (काबुल) के बीच वाणिज्यिक उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए कहा है। तालिबान ने पत्र लिखकर भारत से कहा है कि वो अफगानिस्तान के लिए फिर से अपनी फ्लाइट शुरू करे। दरअसल, तालिबान सरकार के आते ही भारत ने अफगानिस्‍तान जाने वाली अपनी सभी फ्लाइटें बंद कर दी थीं। तालिबान सरकारन ने खत मे लिखा की भारत और अफगानिस्तान की फ्लाइट सेवा फिर से बहाल होती है तो इससे तालिबान सरकार को समर्थन मिलेगा।

DGCA प्रमुख अरुण कुमार को संबोधित पत्र में कहा गया है कि काबुल हवाई अड्डा – “उनकी वापसी से पहले अमेरिकी सैनिकों द्वारा क्षतिग्रस्त और निष्क्रिय छोड़ दिया गया था” – कतर की मदद से जो अब चालू हो गया और पूरी तरह सुरक्षित है।

पत्र के शब्‍द:

“इस पत्र का इरादा हस्ताक्षरित एमओयू और हमारे राष्ट्रीय वाहक (एरियाना अफगान एयरलाइन और काम एयर) के आधार पर दोनों देशों के बीच सुचारू यात्री आवाजाही बनाए रखना है, जिसका उद्देश्य अनुसूचित उड़ानें शुरू करना है। इसलिए, अफगानिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण आपसे वाणिज्यिक उड़ानों की सुविधा के लिए अनुरोध करता है। ” कार्यवाहक उड्डयन मंत्री अल्हज हमीदुल्ला अखुनजादा ने लिखा।

भारत को भी मिलेगा फायेदा

तालिबान सरकार अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर खुद को साबित करना चाहती है। अगर भारत फ्लाइट नहीं शुरू करता है तो इससे दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार पर भी गंभीर असर देखने को मिल सकता है। रिपोर्टस की माने तों 2019-20 में भारत और अफगानिस्तान के बीच करीब 11 हजार करोड़ का व्यापार हुआ था। फ्लाइट बंद होने के बाद इस व्‍यापार भी काफी प्रभावित हो चुका है क्‍योंकि भारत, अफगानिस्तान से बड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स और हर्बल दवाएं मंगवाता है।

यह भी जरूर पढें- कुछ ऐसी है टेलीविजन जगत के सबसे पसंदीदा किरदार दरोगा हप्‍पू सिंह की असली जिंदगी:

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp