Top News

कुछ ऐसी है टेलीविजन जगत के सबसे पसंदीदा किरदार दरोगा हप्‍पू सिंह की असली जिंदगी:

घर घर में दरोगा हप्‍पू सिंह के नाम से फेमस योगेश त्रिपाठी उत्‍तरप्रदेश के हरीरामपुर से आते हैं उनका जन्‍म जन्म 13 अगस्त 1978 हुआ था। योगेश त्रिपाठी को भाबीजी घर पर हैं में दरोगा हप्पू सिंह की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

आइए मिलाते हैं आपको दरोगा हप्‍पू सिंह के किरदार के पीछे के चेहरे से-

अभिनेता योगेश त्रिपाठी 43 साल के हैं और शादी शुदा हैं उनकी पत्‍नी का नाम सपना त्रिपाठी है साथ ही उनका एक बेटा भी है। योगेश हमीरपुर, यूपी के रहने वाले हैं और शिक्षण पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं। वह अपने परिवार में ऐसे पहले व्‍यक्ति हैं जिन्‍होनें करियर के रूप में अभिनय चुना।

थिएटर से की शुरूआत

अभिनेता योगेश त्रिपाठी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत भारतेंदु एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स में थिएटर से की थी। स्थानीय मीडिया में कुछ प्रसिद्धि हासिल करने के बाद, वह अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आ गए।

लगातार दो साल तक संघर्ष करने के बाद, उन्हें 2007 में क्लोरमिंट विज्ञापन से टेलीविजन पर अभिनय करने का मौका मिला। इसके बाद योगेश ने लगभग 47 विज्ञापन फिल्मों में काम किया।

इसके बाद उनकी मुलाकात निर्देशक शशांक बाली के साथ हुई जो समय टीवी सीरीयल F.I.R के साथ काम कर रहे थे। उनकी काबीलियत के बल पर उन्‍हें F.I.R में काम मिला।

हप्‍पू सिंह के किरदार ने बदली किस्‍मत

2015 में शुरू हुए शो “भाबीजी घर पर हैं” में इंस्पेक्टर हप्पू सिंह की भूमिका ने जैसे हप्‍पू सिंह की जिंदगी एक दम बदल दी। हप्‍पू सिंह का किरदार घर घर में पसंद किया गया जिसके बाद वह अपने किरदार के नाम से ही फेमस हो गए।  

इसके बाद वह जीजाजी छत पर है में एक सैलून के मालिक छोटे का किरदार निभाते नजर आए इसके अलावा वह “चिड़िया घर, लापतागंज” में भी काम कर चुके हैं। वर्तमान में योगेश त्रिपाठी हप्पू की उलटन पुल्टन, भाबीजी घर पर हैं में मुख्य भूमिका निभाते हैं।

बॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम

इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं मगर योगेश 2009 में आयी बॉलीवुड फिल्‍म “पा” में एक छोटी सी भूमिका निभा चुके हैं जो उनकी डेब्‍यू फिल्‍म है।

योगेश ने 2019 में “भाभी जी घर पर हैं” शो के लिए सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में 2 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते जिनमें भारतीय टेलीविजन पुरस्कार और इंडियन टेली अवार्ड्स शामिल हैं।

उम्‍मीद है आपको अभिनेता योगेश त्रिपाठी उर्फ दरोगा हप्‍पू सिंह के बारे में ये जानकारी पसंद आयी होगी, आप किसी और फेमस और आपके पसंदीदा किरदार के बारे में ऐसी जानकारी पड़ना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट मे उस किरदार का नाम शेयर कर सकते हैं।

यह भी जरूर पढें- Birthday Special: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन पर जानिए उनके फिटनेस के राज-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp