Automobile

Hyundai Creta और Tata Nexon में से कौन है बेहतर, जानिए किस SUV Car में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

SUV Car

SUV Car: भारत के काफी लोग SUV Car को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इन कार में कई शानदार फीचर्स दिए जाते हैं लेकिन ज्यादातर लोग कम कीमत में सबसे Safe Car को खरीदना पसंद करते हैं वही यदि आप भी कोई नई एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको भारत की 2 सबसे बेहतरीन एसयूवी कार के बारे में बताने वाले है जो Nexon vs Creta है।

हुंडई क्रेटा के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Hyundai Creta Technical Specifications)

SUV Car

Credit: Google

  • सिटी माइलेज:- हुंडई क्रेटा का सिटी माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 1493 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- हुंडई क्रेटा में टोटल चार सिलेंडर लगाए गए है।
  • पावर:- यह कार 113 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार अधिकतम 250 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • ट्रांसमिशन:- हुंडई क्रेटा में 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस एक 5 सीटर कार है।

हुंडई क्रेटा के फ़ीचर्स (Hyundai Creta Features)

SUV Car

Credit: Google

आपको बता दें कि Hyundai Creta में 50 मीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है इसी के साथ इस SUV Car में कई शानदार फीचर दिए जाते हैं जिसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग एन्टी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम और एयर कंडीशनर जैसे कई फ़ीचर्स शामिल है इसी के साथ इस कार में सेफ्टी के लिए चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पावर डोर लॉक, रायसेन किंग और सीट बेल्ट वार्निग जैसे कई फीचर के साथ टोटल 6 एयरबैग भी लगाए गए हैं।

टाटा नेक्सन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Tata Nexon Technical Specifications)

SUV Car

Credit: Google

  • एआरएआई माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- टाटा नेक्सन में 1497 सीसी का शानदार इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार के इंजन में टोटल 4 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • पावर:- यह कार 113 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- टाटा नेक्सन अधिकतम 260 एनएम की टोर्क को भी जनरेट कर सकती है।
  • ट्रांसमिशन:- इस कार में 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में टोटल 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

टाटा नेक्सन के फ़ीचर्स (Tata Nexon Features)

SUV Car

Credit: Google

टाटा नेक्सन एक SUV Car है इसीलिए यह कई शानदार फीचर्स से लेस है क्योंकि इस कार में 44 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ 350 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है इसी के साथ Tata Nexon में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ सनरूफ भी लगाई गई है वही आपको बता दें की सेफ्टी के लिए इस कार में सिर्फ 2 एयरबैग ही दिए गए हैं जिसमें ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग भी शामिल है।

Hyundai Creta और Tata Nexon की सेल्स रिपोर्ट

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही हुंडई ने Creta का नाइट एडिशन लॉन्च किया है इसीलिए इस कार की बिक्री में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है क्योंकि मार्च 2023 में इस कार की 14,026 यूनिट की बिक्री हुई है हालांकि बिक्री के मामले में टाटा नेक्सों हुंडई क्रेटा से आगे रही क्योंकि मार्च 2023 में इस कार की 14,469 यूनिट की बिक्री हुई है लेकिन SUV Car कार की बिक्री के मामले में इन दोनों कार से मारुति विटारा ब्रेजा आगे है।

जानिए Hyundai Creta और Tata Nexon की कीमत

भारत में हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट की कीमत 10.87 लाख रुपए है वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 19.20 लाख रुपए है वही टाटा नेक्सन की कीमत 7.8 लाख रुपए से शुरू होती है और इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 14.35 लाख रुपए तक जाती है वही आपको बता दें कि कीमत के मामले में तो टाटा नेक्सों और हुंडई क्रेटा में काफी ज्यादा अंतर है लेकिन फ़ीचर्स के मामले में यह दोनों कार एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp