Top News

Adani-Hindenburg केस में सुप्रिम कोर्ट ने जारी किए नए आदेश, अब SEBI करेगी जांच

Adani

अडानी(Adani)हिंडनबर्ग केस में सुप्रिम कोर्ट द्वारा नए आदेश जारी किए गए हैं। सुप्रिम कोर्ट ने इस मामले की जांच करने के लिए 6 लोगों की एक कमिटी का गठन किया हैं। SEBI को इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी हैं। इस एक्सपर्ट कमिटी की अध्यक्षता रिटायर जस्टिस एएम सप्रे करेंगे।

अब SEBI करेगी जांच

सुप्रिम कोर्ट ने SEBI को जांच सौंप दी। सुप्रिम कोर्ट ने कहा हैं कि SEBI 2 महीने में अपनी रिपोर्ट सौपगी। कोर्ट द्वारा ही कमिटी का गठन किया गया हैं। इसमे रिटायर जस्टिस एएस सप्रे सहित ओपी भट्ट, जस्टिस केपी कामत, सोमेशेखर सुन्दरेशन, केवी कामत भी शामिल हैं।

Adani

credit: google

बता दे, हिडनबर्ग की पेश की गई रिपोर्ट को नकारते हुए याचिकाकर्ताओ ने सुप्रिम कोर्ट से जांच की मांग की। जिसके बाद सुप्रिम कोर्ट द्वारा एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया गया।

Also read: हिंडनबर्ग को कानूनी तौर पर मजा चखाएंगे Gautam Adani, लॉ फर्म Wachtell को किया हायर

Adani ने ट्वीट कर कहा – सत्य की जीत होगी

भारत के उद्योगपति गौतम अडानी ने सुप्रिम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए ट्विटर पर ट्वीट कर कहा – ” अडानी ग्रुप सुप्रिम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हैं। सत्य की जीत होगी।” इस ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी, लोगों ने अडानी पर देश का भरोसा कायम रहने की बात की हैं।

क्या हैं Adani-Hindenburg मामला ?

हाल ही मे अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप पर मार्केट मे धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया हैं। हिंडनबर्ग द्वारा अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई जिसमें मार्केट मे हेराफेरी और अकाउंट मे धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए। जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरो मे तेजी से गिरावट आई।

Adani

credit: google

इस मामले पर विपक्ष दल द्वारा राजनीति भी की जा रही हैं। कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई बड़े आरोप लगाए थे। राहुल गांधी ने अडानी और नरेंद्र मोदी के बीच संबंधों को लेकर कई तरह की बाते कहीं थी।

Also read: Adani Group Share Price Rises Again: #AdaniBackOnTrack Goes Trending on Twitter After the Comeback!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp