Uncategorized

Threat Call: आखिर कौन दे रहा Jethalal को कॉल पर धमकी, उद्योगपतियों का नाम शामिल

Jethalal

Jethalal: उर्फ दिलीप जोशी को सब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए जानते हैं, लेकिन उन्हीं को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि Jethalal (दिलीप जोशी) को नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम से एक कॉल आया था। कॉल में कहा गया था कि दिलीप जोशी के घर के बाहर 25 लोग बंदूक और बम लेकर बाहर खड़े हैं। 

नागपुर के कंट्रोल रूम से आया था फोन

Jethalal

Credit: Google

आप को बतादें कि ये कॉल 1 फरवरी को नागपुर कंट्रोल रूम से एक अनजान शख्स ने कटके नाम से कॉल किया था। शख्स ने कहा था कि Jethalal जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करते हैं, उनके घर के बाहर शिवाजी पार्क में 25 लोग बंदूक और हथियार लेकर खड़े हैं। इसके साथ ही मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को भी बम से उड़ाने की बात भी उसी फोन कॉल में कही गई थी।

किसने किया था Jethalal को फोन?

पुलिस की जांच में पता चला है कि नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में जिस नंबर से कॉल आया था, वो नंबर राजधानी दिल्ली की एक सिम कार्ड कंपनी में काम करने वाले लड़के का नंबर है। यहीं नहीं बिना उस लड़के की अनुमति के स्पूफ करके एक स्पेशल ऐप की मदद से यूज किया गया था।

Jethalal

Credit: Google

फिलहाल पुलिस इस मामले में कॉल करने वाले असली व्यक्ति की जांच में जुटी हुई है।

Also Read:  Bhool Bhulaiyaa 3: Kartik Aaryan is Back as Rooh Baba, But is he Posessed?

कोर्ट ने दी Z+ सिक्योरिटी

इसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के नाम शामिल हैं। यह फोन शिवाजीनगर, पालघर इलाके से किया गया था। उनके घर को बम से उड़ाने की बात एक अनजान शख्स ने कही थी।

Jethalal

Credit: Google

इस धमकी भरे कॉल के आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सभी सदस्यों को भारत और विदेश में Z+ सिक्योरिटी दी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने ऐलान किया था कि अंबानी की सुरक्षा के लिए भारत और विदेश में इस Z+ सिक्योरिटी के इंतजाम का खर्च वो उठाएंगें।

Also Read: “Billi Billi” Song Out: Salman Khan के डांस स्टेप देखकर आप भी हो जाएँगे डांस करने पर मज़बूर, यहाँ देखे वीडियो

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp