Top News

Sundar Pichai Birthday: Google CEO सुंदर पिचाई के जीवन से जुड़े 9 अनसुने तथ्‍य

Sundar Pichai Birthday: दुनिया के नंबर वन सर्च इंजन गूगल के CEO सुंदर पिचाई आज अपना 49वां जन्‍मदिन मना रहे हैं, देश में सुंदर पिचाई को गूगल के CEO के बाद काफी पहचान मिली लेकिन यह एकलौती सफलता नहीं है जो उन्‍हें इतना प्रभावशाली व्‍यक्ति बनाती हैं।

यहां हमने Sundar Pichai के जीवन से जुड़े कुछ अनसुने तथ्‍यों (interesting facts about Google CEO) के बारे में चर्चा की है। 

Google CEO सुंदर पिचाई के जीवन से जुड़े 9 अनसुने तथ्‍य 

  1. सुंदर पिचाई का जन्म चेन्नई, भारत में हुआ था। पिचाई चेन्नई के अशोक नगर में दो कमरों के अपार्टमेंट में पले-बढ़े हैं। सुदंर पिचाई हिंदू धर्म से आते हैं।
  2. अपने इंटरव्‍यू में सुंदर पिचाई में बताया था कि उन्‍हें टेक्नोलॉजी से बिल्कुल भी लगाव नहीं था और अपनी स्‍कूल क्रिकेट टीम के कप्तान हुआ करते थे।
  3. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है।
  4. पिचाई ने साल 2004 में Google में शामिल हुए, जहां उन्होंने Google के क्लाइंट सॉफ़्टवेयर प्रोडक्‍ट के एक समूह के लिए प्रोडक्‍ट मैनेजर का काम शुरू किया था। जिसमें Google Chrome और Chrome OS शामिल हैं और साथ ही साथ Google डिस्क के लिए भी सुंदर पिचाई ही जिम्‍मेदार बताए जाते हैं।
  5. 2011 में सुंदर पिचाई गूगल छोडकर Twitter ज्‍वाइन करने वाले थे। क्‍योंकि उन्‍हें ट्वीटर से काफी अच्‍छा ऑफर आया था। लेकिन गूगल ने उन्‍हें कंपनी ना छोडने के लिए 305 करोड रूपये ऑफर किए थे।
  6. 2013 में माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ की दौड मे सुंदर पिचाई का नाम सबसे ऊपर शामिल था हालांकि 2013 सत्‍या नेडला को सीइओ बनाया गया था।
  7. पूर्व में सीईओ लैरी पेज द्वारा प्रोडक्‍ट नियुक्त किए जाने के बाद सुंदर पिचाई को 10 अगस्त 2015 को Google का अगला सीईओ चुना गया।
  8. इसके अलावा, सुंदर पिचाई की लगभग 5 मिलियन डॉलर सैलरी मिलती है, जिससे जो लगभग 52 करोड़ रुपये है। सीईओ बनने से पहले पिचाई की बेस सैलरी 2019 में करीब 6.5 लाख डॉलर करीब 4.8 करोड़ रुपये थी।
  9. सुंदर पिचाई शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं।

यह भी जरूर पढ़े- शाहरूख खान की जिंदगी से जुडे इन 9 सवालों के जबाव देकर बनिए उनके जबरा फैन –

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp