Lifestyle

इन खूबसूरत Hill Station पर बिताएं गर्मी की छुट्टियाँ, मसूरी और अप्पूघर में ले एडवेंचर का पूरा मज़ा !

Summer Vacation

Summer Vacation: गर्मी का मौसम आते ही लोग घरों से ज्यादा बाहर आना या घूमना पसंद नहीं करते। मई और जून के मौसम मे चिलचिलाती धूप के कारण आपका मन कहता है की घूमने जाने का प्लान बनाते है लेकिन गर्मी आपके पूरे प्लान पर पानी फेर देती है। जून के मौसम में गर्मी अपने चरम पर रहती है, और बच्चों के स्कूल की छुट्टियाँ भी लग जाती है।

ऐसे में परिवार वाले अपने बच्चों के साथ घूमने जाने का प्लान बनाने का सोचते हैं, और प्लान बन भी जाए तो कड़क धूप में ऐसी कोई जगह नहीं मिलती जहाँ ठंडक का आनंद लिया जा सके इसलिए आज हम आपके लिए Summer Vacation में अपने बच्चों के साथ घूमने की कुछ अच्छी places के बारे में जानेंगे।

Most Beautiful Place In India For Summer Vacation

1. दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल – Darjeeling West Bengal

Summer Vacation

Credit: Google

  • भारत के West Bengal में सबसे सुंदर और प्रसिद्ध जगहों में से एक है Darjeeling। इस खूबसूरत हिल स्टेशन में आप अपने परिवार के साथ Summer Vacation के लिए जा सकते हैं। समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊँचाई पर स्थित। दार्जिलिंग विभिन्न बौद्ध मठों और हिमालय की आकर्षित चोटियों से घिरा हुआ है जहाँ आप अपनी फैमली के साथ हिमालय के अद्भुद दृश्यों को देखते हुए क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है।
  • दार्जिलिंग के खुबसूरत सुन्दरता, सुखद वातावरण और मनमोहक वादियों को देखते हुए दावे से कहा जा सकता है की यहाँ अपने परिवार के साथ आने के बाद आप बेहद Relax और हल्का Feel करेंगे साथ ही यहाँ कई ऐसी एक्टिविटीज भी मौजूद है जिन्हें आप अपने बच्चो के साथ एन्जॉय कर सकेगें और आपको गर्मी के मौसम का एहसास भी नहीं होगा।

2. शिमला- Shimla

Summer Vacation

Credit: Google

  • शिमला उत्तर भारत की एक खूबसूरत जगह है जहां बहुत से लोग छुट्टियों में जाना पसंद करते हैं। गर्मियों में वहां जाना विशेष रूप से अच्छा होता है क्योंकि वहाँ गर्मी के मौसम मे भी तापमान 15°C से 30°C के बीच रहता है न ज्यादा गर्म और न ज्यादा ठंडा।
  • यहाँ बहुत सारे परिवार Summer Vacation के लिए छूटियाँ मनाने आते हैं यह बच्चों के साथ रहने के लिए एक मजेदार जगह है।यहाँ देखने के लिए बहुत सी सुंदर पहाड़ और lake मजूद हैं। अगर आप इन गर्मियों में अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो शिमला एक बेहतरीन विकल्प है जो Most Beautiful Place In India में शामिल है।

3. खज्जियार- Khajjiar 

Summer Vacation

Credit: Google

  • Summer Vaction के दौरान परिवारों के साथ घूमने के लिए खज्जियार एक शानदार जगह है। भारत में खज्जियार किसी जन्नत से काम नहीं है और इस Best Place में आपको मन बहुत शांति का अनुभव होगा। लोग इसे “मिनी स्विट्ज़रलैंड” भी कहते हैं क्योंकि यह बहुत सुंदर और प्रकृति के करीब है। यह हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में मौजूद है।
  • हिमाचल के पहाड़ों में घूमने के लिए यह वाकई एक मजेदार जगह है। यहाँ आप एडवेंचर ऐक्टिविटी का आनंद उठाया सकते हैं, झील में तैर सकते हैं, और अपने परिवार के साथ अन्य मज़ेदार चीज़ें कर सकते हैं।
  • खज्जियार झील, कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य और नाग मंदिर देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं। यह Summer Vacation के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

4. अल्मोड़ा- Almora

Summer Vacation

Credit: Google

  • अल्मोड़ा भारत में घूमने के लिए एक खास तरह का पर्यटन स्थल है, और यह पहाड़ों के बीच स्थित है। अगर आप Summer Vacation में अपने परिवार के साथ एक मजेदार छुट्टियाँ बिताना चाहते हैं तो अल्मोड़ा एक बेहतरीन विकल्प है। यह बताना मुश्किल है कि यह कितना खूबसूरत है, आपको बस इसे अपने लिए देखना और घूमना चाहिए।
  • अल्मोड़ा शहर Most Beautiful Place In India की लिस्ट के अनुसार अल्मोड़ा अपने आप में एक जन्नत है, यह अपनी अनूठी संस्कृति, हाथ से बनी कलाकृति, स्वादिष्ट भोजन और सुंदर वन्य जानवरों के लिए प्रसिद्ध है।
  • यह आपके और आपके परिवार के लिए वास्तव में एक मजेदार यात्रा होगी, और आपको यहाँ पूरा एडवेंचर करने को मिल सकता है। अल्मोड़ा आपके लिए Honeymoon Destination के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है, आप यहाँ ज़ीरो पॉइंट, जागेश्वर धाम और डीयर पार्क जैसी अन्य जगहों का आनंद ले सकते है।

5. ओएस्टर- Oyester (अप्पू घर)

Summer Vacation

Credit: Google

  • गर्मी की छुट्टी में कौन एडवेंचर और कूलिंग का मज़ा नहीं लेना चाहेगा, मौज-मस्ती और रोमांच भरी राइड्स के साथ भव्य और विशाल एंटरटेनमेंट जोन, ओएस्टर चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा पाने और गर्मियों में बच्चो के साथ घूमने के लिए most beautiful place in india में शामिल है।
  • यह प्रसिद्धि के मामले में अप्पू घर के नाम से जाना जाने वाला ओएस्टर, गुड़गांव लेसर वैली, सेक्टर 29 में स्थित है। 10 एकड़ मे फैला यह एक कम बजट की जगह में एक बहुत बड़ा Waterpark है जो हुडा मेट्रो स्टेशन के बाहर स्थित है।
  • Oyesters Waterpark एक फूल एनर्टैन्मन्ट डेस्टिनेशन है,जहाँ आप एडवेंचर थ्रिल राइड्स, लेजी राइड्स और बच्चे छोटी राइड्स का आनंद ले सकते हैं। यहां ओह माय गुडग़ाव भारत की सबसे ऊंची वॉटर राइड्स में से एक है इसके अलावा यहां वेव पूल और एम्यूजेंट पार्क भी है जहाँ आप अपन बच्चो के साथ फुल मस्ती करते हुए अपनी इस ट्रिप को एन्जॉय कर सकते है।

6. कुर्ग- Coorg

Summer Vacation

Credit: Google

  • अगर आप गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार और बच्चों के साथ दक्षिण भारत की किसी खूबसूरत जगह पर घूमना चाहते हैं तो कूर्ग जा सकते हैं। यह कर्नाटक का एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है। कूर्ग की खूबसूरती और सुरम्य वादियों के कारण इसे भारत के स्कॉटलैंड से भी जाना जाता है जो Family Summer Vacation के लिए Most Beautiful Place In India की लिस्ट में शुमार है।
  • जंगलों से ढकी वादियाँ, और कॉफी के बागान पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं। गर्मियों में यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है। कुर्ग में आप एबी फॉल्स, होननामना केर झील और वाटर फॉल्स जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

7. मसूरी उत्तराखंड- Mussoorie 

Summer Vacation

Credit: Google

  • Most Beautiful Place in India में अगर आपने मसूरी को शामिल नहीं किया तो शायद शायद आप अपनी Summer Vacation को मिस कर देंगे। भारत के हिमालयी राज्य उत्तराखंड में “पहाड़ों की रानी” कही जाने वाली मसूरी में देश ही नहीं विदेशों से बड़ी संख्या में लोग विशेष तौर पर गर्मियों के मौसम में घूमने आते हैं।
  • मसूरी में आप माल रोड ,गन हिल ,लंढौर क्लॉक टॉवर,गन हिल्स, ज्वालाजी मंदिर, राजाजी नेशनल पार्क, लाल टिब्बा और कैमल बैक रॉक आदि स्थानों में घूमने जा सकते हैं।
  • मसूरी देहरादून से लगभग 38 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ों में स्थित है। रात को मसूरी की पहाड़ियों से आप देहरादून को देखते हैं तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आसमान के सारे सितारे जमीन पर आ गए हैं।

8. लद्दाख- Ladakh

Summer Vacation

leh BanBanjara

  • भारत का केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख बड़े-बड़े पहाड़ों से घीर हुआ है। लद्दाख भारत के Most beautiful place in india लिस्ट में दूसरे या तीसरे स्थान पर आता है। इसके उत्तर में चीन और पूर्व में तिब्बत के सीमाएं लगती हैं। लद्दाख में सालाना 3.2 इंच तक की फर्फ पड़ती है यहाँ का तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेट है। यहाँ अधिकतर समय बर्फ जमी रहती है।
  • लद्दाख शहर सभी टुरिस्ट को आकर्षित करता है, लेकिन यहाँ सबसे ज्यादा और अच्छे से घूमने का मजा बाइक से आता है। लंबे-लंबे कच्चे रास्ते उनके समने ऊंचे ऊंचे पाहड़, ऐसा महसूस होता है कि पहाड़ आपके साथ आपकी मंजिल तक साथ चलेंगे।
  • लद्दाख का मेग्नेटिक हिल काफी प्रसिद्ध है। आप इन गर्मियों में इस खूबसूरत पहाड़ी प्रदेश में छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। यहाँ आपको विभिन्न साहसिक खेलों को खेलने और ट्रैकिंग का मौका मिलता है।

India में सबसे ज्यादा घूमने के स्थान भारत के लगभग सभी राज्यों में है। भारत के दक्षिण राज्यों में तमिलनाडु में सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। आप Summer Vacation में और भी बेहतरीन जगह घूमने जा सकते हैं जैसे कश्मीर,अंडमान, कसोल, ऊटी, महाबलेश्वर और नैनीताल। ये सारी जगह भारत के लिए जन्नत से कम नहीं, अपनी प्रकृति सौन्दर्य से मशहूर Most beautiful place in india की टॉप लिस्ट में शामिल है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp