Bluetooth Speaker: भारत में लगभग सभी लोग गाने सुनने के दीवाने होते हैं और आपने कई बार देखा भी होगा कि लोग सफर करते वक्त अपनी गाड़ियों में काफी तेज आवाज में गाने सुनते हुए जाते हैं लेकिन घर के अंदर तेज आवाज मे गाना सुनने के लिए लोग Bluetooth Speaker खरीदते हैं और कई बार यदि घर में किसी का बर्थडे आता है तो गाना बजाने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है इससे लोगों के डीजे मनाने के पैसे बच जाते हैं इसलिए यदि आप भी कोई नया ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए दो नए स्पीकर के बारे में बताने वाले हैं।
डिस्को एलइडी लाइट के साथ लांच हुए यह Bluetooth Speaker
जिन ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं उन्हें Truke कंपनी द्वारा बनाया गया है और हाल ही में कंपनी की तरफ से InfinityBox और Thunderbar नाम के दो Bluetooth Speaker को लांच किया गया है और खास बात यह है कि इन दोनों ब्लूटूथ स्पीकर में डिस्को एलइडी लाइट लगाई गई है इसी के साथ इन ब्लूटूथ स्पीकर में तगड़ा साउंड भी मिलता है।
जानिए Truke InfinityBox स्पीकर की खासियत
इस ब्लूटूथ स्पीकर में 50 वाट का साउंड आउटपुट मिलता है इसी के साथ इसमें RGB लाइटिंग भी की गई है वही आपको बता दे की यह स्पीकर 12 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक के साथ आता है और इस स्पीकर में ब्लूटूथ, एफएम रेडियो ऑक्स और टीएफ/युएसबी जैसे फीचर्स दिए जाते हैं वहीं भारत में इस स्पीकर की कीमत 4,499 रुपए है और इसे आप अमेजॉन से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।
यह भी पढ़े:- कम कीमत में खरीदना चाहते हैं कोई प्रीमियम लुकिंग मोबाइल, तो Redmi करेगा आपका यह सपना पूरा
जानिए Truke Thunderbar स्पीकर की खासियत
Truke कंपनी के थंडरबार स्पीकर में 16 वाट का साउंड आउटपुट मिलता है और इस स्पीकर में 6 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है और इसमें कस्टमाइजेबल RGB लाइटिंग दी जाती है जिससे यह काफी ज्यादा सुंदर दिखता है और भारत में आप इस स्पीकर को अमेजॉन से मात्र 1,499 रुपए में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े:- Bhopal: 30 सितंबर को दिखेगा Indian Airforce का दम, आसमान में करतब करते दिखेंगे लड़ाकू विमान | Fighter Jet