Top News

बैंक में नहीं हो रहा था सोशल डिस्टेंस का पालन, कलेक्टर ने कर दी ऐसी कार्रवाई

राजधानी में संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शासन संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में अब जगह-जगह बैरिकेटिंग की जा रही है। इसके अलावा पिछले 12 दिनों से पूरे शहर में दुकानों को बंद करवा दिया गया है। ताकि कहीं भी भीड़ इकट्ठी न हो और संक्रमण फैलने की गति को कम कर इसकी चेन को ब्रेक किया जा सके। हालांकि ये नियम निजी और सरकारी सभी संस्थानों में लागू है। इसके बावजूद कुछ संस्थान अब भी बीमारी की गंभीरता को नहीं समझ रहे। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को भी हुआ।


बैरसिया रोड स्थित कैनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में सोशल डिस्टेंसिग की पूरी तरह धज्जियां उड़ाकर रख दी गई थीं। मौके पर पहुंचे कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जब ये नजारा देखा तो तुरंत ही दोनों बैंक पर कार्रवाई करते हुए दोनों ब्रांचों को सील करवा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर निगम अमला भी मौके पर पहुंच गया।

इन दो बैंकों में मिली लापरवाही, सोशल डिस्टेंस के नाम पर पास पास खड़े थे लोग :
प्रशासन को जानकारी मिल रही थी कि हमीदिया रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच बैरसिया रोड स्थित कैनरा बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा है। जब मामले की हकीकत जानने प्रशासन मौके पर पहुंचा तो हालात वाकई चिंताजनक थे।


इस दौरान कई जगहों पर लोग बिल्कुल आसपास खड़े थे। जिससे संक्रमण का आसानी से फैलाव हो सकता था। कुछ लोग सही से मास्क भी नहीं लगाकर आए थे। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही बैंक को सील कर दिया। कैनरा बैंक को 7 दिन के लिए सील किया गया है। जबकि बैंक ऑफ इंडिया को 3 दिनों के लिए सील कर 20 हजार का स्पॉट फाइन किया गया है

कोरोना कर्फ्यू के बाद भी खुल रहे हैं सरकारी कार्यालय, सोशल डिस्टेंस का पालन करवाना बड़ी चुनौती :
कोरोना के कारण भले ही निजी कार्यालय और दुकानें बंद हों, लेकिन सरकारी कार्यालय और बैंक खुल रहे हैं। राज्य के सरकारी कार्यालयों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने गाइड लाइन जारी की है, जिसमें कर्मचारी सीमित संख्या में कार्यालय में उपस्थित होंगे। वहीं बैंक भी खुल रहे हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग पैसे जमा करने या खर्च के लिए पैसे निकालने पहुंच रहे हैं।


इस दौरान यहां सोशल डिस्टेंस का पालन करवाना शासन, प्रशासन के लिए एक चुनौती बना हुआ है।
वहीं बैंक में आने वाले कई लोग सही से मास्क भी नहीं लगाते हैं। इस कारण इस तरह की कार्रवाई से अन्य बैंक भी अपने कस्टमर्स को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाएंगे।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp