Skoda: यदि आप भी कोई नहीं एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको स्कोडा की तरफ से हाल ही में लॉन्च हुई एक नई SUV Car के बारे में बताने वाले हैं जो इनोवा की दिक्कतों को बढ़ाने वाली है वही आपको बता दें जिस कार के बारे में आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं उसका नाम Skoda Kodiaq है हालांकि इस कार की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे लेकिन इस कार में काफी शानदार फीचर दिए जाते हैं इसीलिए लॉन्च के बाद से ही यह कार भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है।
स्कोडा कोडिएक के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Skoda Kodiaq Technical Specifications)

- एआरएआई माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 12.78 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- इंजन डिस्प्लेमेंट:- यह कार 1984 सीसी के इंजन के साथ आती है।
- सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में टोटल 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
- टोटल सिलेंडर:- स्कोडा कोडियक कार में टोटल 4 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
- पावर:- यह कार अधिकतम 187 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
- टोर्क:- इसी के साथ यह कार 320 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
- ट्रांसमिशन टाइप:- स्कोडा कोडियक आटोमेटिक ट्रांमिशन में आती है।
- बूट स्पेस:- इस कार में 270 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
- बॉडी टाइप:- स्कोडा कोडियक एक एसयूवी कार है।
Skoda Kodiaq में मिलेंगे शानदार फ़ीचर्स
आपको बता दें कि स्कोडा कोदियक में कई शानदार फीचर्स दिए जाते हैं क्योंकि इस कार में वायरलेस फोन चार्जिंग, 60 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर भी दिया जाता है इसी के साथ इस कार में सनरूफ और मूनरूफ का फीचर भी दिया जाता है वही आपको बता दें कि Skoda Kodiaq में 18 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं वही सेफ्टी के लिए इस कार में टोटल 9 एयरबैग लगाए गए हैं।
Skoda Kodiaq इनोवा को देगी कड़ी टक्कर

भारत में टोयोटा की तरफ से आने वाली Innova को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन आपको बता दें कि Skoda Kodiaq इनोवा को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती है क्योंकि इस कार में भी इनोवा जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं क्योंकि इस कार के एक्सटीरियर में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट लगाई गई है इसी के साथ उस कार में एंटरटेनमेंट के लिए 8 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ टोटल 12 स्पीकर भी दिए गए हैं।
स्कोडा कोडिएक की कीमत (Skoda Kodiaq Price)
आपको बता दें कि इस स्कोडा की तरफ से आने वाली स्कोडा कोडिएक में कई शानदार फीचर्स दिए जाते हैं इसीलिए भारत में इस कार की कीमत आम लोगों के बजट से थोड़ी ज्यादा है क्योंकि इस कार में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं इसीलिए यह एक Safe Car मानी जा रही है वही आपको बता दें कि भारत में इस कार की कीमत 37.99 लाख रुपए से शुरू होती है वहीं इस कार के टॉप मॉडल कि एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत 41.39 लाख रुपए है।