Sports

पीठ दर्द के चलते मुश्किल में Shreyas Iyer!, IPL और WTC फाइनल खेलने पर संशय

Shreyas Iyer

क्रिकेट क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज Shreyas Iyer पीठ में दर्द के चलते IPL और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से बाहर हो सकते हैं। इसी के चलते Shreyas Iyer ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट और वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे।

जानकारी के अनुसार Shreyas Iyer को डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी है। अगर उनकी सर्जरी होती है तो क्रिकेट के मैदान में वापसी करने में कम से कम 5 महीने लग सकते हैं। ऐसे में आगामी अहम टूर्नामेंट में उनके खेलने पर संशय की स्थिति बरकरार है।

Shreyas Iyer

credit: google

Shreyas पर BCCI की नजर

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने Shreyas Iyer को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Shreyas Iyer की सर्जरी लंदन या फिर भारत के किसी अस्पताल में होगी। इस दौरान BCCI उन पर नजर बनाए रखेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए थे बाहर

चोट के कारण ही Shreyas Iyer न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेले थे। उन्होंने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा किया था।

Shreyas Iyer टेस्ट टीम में वापस लौटे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला। पीठ का दर्द फिर बढ़ गया, चौथे टेस्ट में Shreyas Iyer बाहर हो गए थे। वह टीम में तो थे, लेकिन बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था। जहां उनकी चोट के गंभीर होने का पता चला।

Shreyas Iyer

credit: google

KKR ने की कप्तान की तलाश शुरू

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में KKR ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले सीजन भले ही Shreyas Iyer की कप्तानी में KKR अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: अशनीर ग्रोवर ने की CrickPe ऐप लॉन्च! MPL और ड्रीम 11 को मिलेगी कड़ी टक्कर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Shreyas Iyer के चोटिल होने के बाद KKR ने नए कप्तानी विकल्पों की तलाश शुरू हो गई है। अभी तक KKR ने Shreyas Iyer की चोट और कप्तान के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Is Coming Soon! Check Out Updated List of Squads & Their Playing XI

देखिए आगे की संभावनाएं

IPL के मैच 31 मार्च से शुरू होंगे। ये टूर्नामेंट मई के आखिर तक चलेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। जहां तक बात वनडे वर्ल्ड कप की है तो यह 5 अक्टूबर से शुरू होगा। यानी सर्जरी की स्थिति में अय्यर के पास ये टूर्नामेंट खेलने के चांस रहेंगे।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp