Sports

Shoaib on Virat: विराट कोहली पर शोएब अख्तर ने क्या बड़ी बात कहीं, जानिए पूरी डिटेल्स !!

Shoaib on Virat

Shoaib on Virat: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अब तक अपनी अंतरराष्ट्रीय कैरियर में कुल 75 शतक लगा चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसी पर पाकिस्तानी के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर विराट के शतकों पर बोलते नजर आते हैं।

Shoaib on Virat

Source – Google

वो ज्यादातर कोहली के समर्थन में बात करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने किंग कोहली पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वो हमारे ज़माने में खेलते तो वो केवल 30 से 50 शतक ही लगा पाते।

Shoaib on Virat

Source – Google

Shoaib on Virat: अख्तर ने Leagends League Cricket के मौके पर बात करते हुए कहा- की ”अगर कोहली हमारे ज़माने में खेलते तो हम उन्हें खूब स्लेज करते। तब कोहली को ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ता। शोएब ने आगे कहा – “अगर मैं वकार युनूस और वसीम अक्रम अपने चरम पर होते, विराट को खेलने में काफी कठिनाइयां आती, और हम उन्हें काफी तंग करते।

शोएब ने कहा- हमारे ज़माने में केवल 30 से 50 शतक ही लगा पाते

Shoaib on Virat

Source – Google

Shoaib on Virat: शोएब ने आगे बताया कि क्यों कोहली उनके ज़माने में 30-50 शतक ही बना पाते। अख्तर ने आगे बात करते हुए कहा, “अगर वो हमारे ज़माने में खेलते, तो उसके पास ये 70 से ज़्यादा शतक नहीं होते, बल्कि 30 से 50 शतक के बीच ही रह जाते, लेकिन वो शतक अलग श्रेणी के होते।

Shoaib on Virat

Source – Google

हमें व्यक्तिगत रूप से लगता है कि सुनील गावस्कर सबसे महान थे, खासकर जब वह 80 के दशक के गेंदबाजों के खिलाफ खेलते थे, वे गेंदबाजों का सामना करने के लिए सबसे कठिन हुआ करते थे। सुनील गावस्कर ने तब 34 के करीब शतक लगाए थे। सचिन तो महान खिलाड़ी हैं ही, क्योंकि उन्होंने हमारे समय की गेंदबाजी का सामना किया, जिसमें गेंदबाजों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होता था।”

ये भी पढ़े: चेपक में बदली जा सकती है, दोनों टीमों की Playing XI, जानिए किसे मिल सकता है मौका, और कौन हो सकता है बाहर !!

Shoaib on Virat: शोएब ने कोहली को किस बात का नुस्खा दिया

Shoaib on Virat

Source – Google

Shoaib on Virat: इसके अलावा अख्तर ने ये भी बताया की कोहली किस तरीके से 100 शतकों का आंकड़ा पार कर सकते हैं। अख्तर ने इससे आगे कहा मैं विराट से ये अपील करता हूं, कि वो अभी 8 से 9 सालों तक खेले। भारत आपको व्हीलचेयर पर भी खिलाएगा, और आपको 100 शतकों तक पहुंचाएगा। अपने Retirement से पहले तक वो 110 शतक लगा लेंगे।

ये भी पढ़े: WPL 2023 में खत्म हुए लीग स्टेज के मुकाबला, कौन पहुंचा फाइनल में, और किसे खेलना होगा, Eliminator मुकाबला, जानिए पूरी खबर !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp